Road Accident: बाराबंकी में सड़क हादसा, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, 34 लोग घायल, कई की हालत गंभीर
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में बुधवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
बहराईच सड़क हादसे में 3 लोगों की जान गई।
- बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर
- दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत, कई घायल
- मुंडन और वरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे पीड़ित
जानकारी के अनुसार, बुधवार को तड़के करीब चार बजे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कोटवा सड़क ओवरब्रिज के पास अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रहे ट्रक ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्राली पलट गई और चीख-पुकार मच गई।
पीछे चल रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 34 लोग घायल हो गए, जबकि मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे का शिकार सभी लोग बदोसराय के अलग-अलग गांव के हैं। बताया जा रहा है कि, रामसनेहीघाट थाना इलाके के लंबौवा गांव के रहने वाले रामकरन की बेटी बिट्टू का मंगलवार को मुंडन और भाई दिवाकर का वरीक्षा कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामकरन के ससुराल के लोग कटका थाना रामनगर से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए थे, बुधवार तड़के सभी वापस कटका के लिए रवाना हुए। जैसे ही लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट थाना इलाके में कोटवा सड़क के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली डिवाइडर पर पलट गई और दूर तक घिसटते हुए चली गई।
इलाज के दौरान तीन ने तोड़ा दम
चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ रघुवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हाईवे पर पलटी ट्रॉली को हटवाया। हादसे में इलाज के दौरान रामकरन की सास कटका की रहने वाली मालती देवी, मासूम शुभी पुत्री अशोक और शांति ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल करीब 25 लोगों को रामसनेहीघाट सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
Surajkund Mela 2025: दिल्ली मेट्रो स्टेशन-DMRC ऐप पर बुक होंगे टिकट
Greater Noida वेस्ट में बनेगी एलिवेटेड रोड, एक मूर्ति गोल चक्कर का आकार होगा छोटा
BPSC पेपर लीक: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बौखलाए DM साहब, छात्र को जड़ दिए थप्पड़
Seoni: बाघिन के साथ कैद हुआ आदमखोर बाघ, 100 से ज्यादा अधिकारियों को दे रहा चकमा; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited