Lucknow: पत्नी से झगड़े के बाद वकील ने लगाई डैम में छलांग, बचाने के लिए कूदा रिश्तेदार भी बहा, मिली लाश

लखनऊ में शुक्रवार की देर रात पत्नी से झगड़े के बाद एक शख्स ने इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए रिश्तेदार भी एक रिश्तेदार ने छलांग लगा दी। दोनों पानी के बहाव के चलते डूब गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर रिश्तेदार की लाश बरामद कर ली है।

advocate jumped in indira dam in lucknow

पत्नी से झगड़े के बाद इंदिरा डैम में कूदा वकील (फाइल फोटो)

Lucknow News: लखनऊ के बीबीडी इलाके में इंदिरा डैम के पास एक शख्स और उसके रिश्तेदार के इंदिरा नहर में कूदने की घटना सामने आई है। शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि पत्नी से झगड़े के बाद उनके पड़ोसी ने इंदिरा डैम में छलांग लगा दी है, साथ ही बचाने की कोशिश में एक रिश्तेदार भी नहर में कूद गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी पुष्ट कर SDRF टीम को बुलाया और तलाश शुरू की।

क्या है मामला

घटना शुक्रवार रात लगभग 12 बजे हुई, जब मधुबन मऊ निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पड़ोसी, 37 वर्षीय एडवोकेट अनुपम तिवारी पत्नी से हुए झगड़े के बाद गुस्से में इंदिरा डैम पर गए और नहर में छलांग लगा दी। अनुपम के पीछे उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गए। तेज बहाव के कारण दोनों नहर में लापता हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF (स्पेशल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश में लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है। शनिवार को दोपहर बाद वकील के रिश्तेदार का शव घटना स्थल से 200 मीटर दूर मिला। वकील की तलाश की जा रही है।

घरवाले कह रहे कुछ और बात

हालांकि इस मामले में रिश्तेदारों और वकील के दोस्तों का अलग बयान आया है। उनके मुताबिक, अनुपम खाने के बाद अक्सर टहलने निकलते थे। शुक्रवार को खाना खाने के बाद वह इंदिरा डैम के पास टहलने आए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गए। उनके साथ में फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय आया था। वह बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी डूब गया। पुलिस और HDR (हाइड्रोलॉजिकल रिस्पांस टीम) की टीमें देर रात से ही खोज कार्य में लगी हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited