Lucknow Crime: गिलास टूटने पर दिल दहला देने वाली सजा, रेंजर ने रसोइये पर बरसाए कोड़े, प्लास से नाखून उखाड़ने की कोशिश

Ranger Beat Up Cook: राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में वन विभाग के रेंजर पर रसोइये के साथ बर्बरता के आरोप लगे हैं। आरोप है कि शराब पार्टी में रसोइये से एक गिलास टूट गया।इससे गुस्साए रेंजर ने रसोइये पर कोड़े बरसाये और प्लास से नाखून उखाड़ने का प्रयास किया।

LUCKNOW BAKSHI

रेंजर द्वारा रसोइये पर कोड़े बरसाने का आरोप

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लखनऊ में रेंजर ने रसोइये के साथ की बर्बरता
  • गिलास टूटने पर रेंजर ने रसोइये पर बरसाए कोड़े
  • प्लास से नाखून उखाड़ने का प्रयास, चौकी में चल रही थी शराब पार्टी

Ranger Beat Up Cook: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब और मलिहाबाद वन रेंज के रेंजर ने दैनिक वेतनभोगी रसोइये को दिल दहला देने वाली सजा दी। रसोइये इंद्रजीत का कसूर सिर्फ इतना था कि एक गिलास टूट गया था। आरोप है कि रेंजर ने उसपर कोड़े बरसाए। रविवार को पड़ोसी की मदद से पीड़ित रसोइये को बचकर निकला गया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़ित रसोइये को परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।

जानकारी के अनुसार, गोहना कला के रहने वाले इंद्रजीत ने बताया कि वह 2008 से कुकरैल वन रेंज में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। उसे 18 माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन मांगा तो उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद चार साल से बीकेटी के वन रेंज में काम कर रहा है।

गिलास टूटने पर भड़क गया रेंजरपांच दिन पहले इंद्रजीत को भी यहां से निकाल दिया गया। आरोप है कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे बख्शी का तालाब के रेंजर अनुज प्रताप सिंह ने कॉल करके चंदा कोडर स्थित वन विभाग की चौकी में खाना बनाने को बुलाया था। चौकी पर खाने के साथ शराब पार्टी भी चल रही थी। इस दौरान शराब का एक गिलास रसोइये इंद्रजीत के हाथ से छूटकर टूट गया। आरोप है कि गिलास टूटने पर रेंजर भड़क गया और रसोइये को बंधक बनाकर उस पर कोड़े बरसाए।

पुलिस ने रसोइये का मेडिकल परीक्षण करायाआरोप है कि नाखून को प्लास से उखाड़ने का भी प्रयास किया गया। सुबह रसोइये ने पड़ोसी से मदद मांगी और खुद को आजाद कराया। सूचना पर पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद पुलिस रसोइये इंद्रजीत को बीकेटी थाने ले गई, इसके बाद प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने इंद्रजीत का मेडिकल कराया।

मुझे फंसाने की साजिश हो रही- रेंजरएसीपी बीकेटी अमित कुमावत ने बताया कि रसोइये इंद्रजीत की तहरीर मिली है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर दोषी रेंजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। वहीं, बीकेटी वन रेंजर अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि इंद्रजीत पहले मेरे यहां कार्य करता था। उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद कई बार उसने काम मांगने का प्रयास किया। काम न देने पर देख लेने की धमकी दी थी। रसोइया इंद्रजीत मानसिक रूप से ठीक नहीं है। मुझे फंसाने के लिए षड़यंत्र रचा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited