UP के अन्‍नदाताओं को बड़ी राहत, 'हैलो किसान' सेवा के इस हेल्‍पलाइन नंबर पर तुरंत हल होंगी समस्‍याएं

Hello Kisan Seva Call Center, Customer Care Number : प्राय: ऐसा होता है कि किसान नहर और नलकूप की समस्‍याओं से तंग आकर सरकारी दफ्तरों के चक्‍कर लगाते रहते हैं। लेकिन अब योगी सरकार ने अन्‍नदाताओं को बड़ी राहत दी है।

​Hello Kisan Seva Call Center, UP Hello Kisan Seva complaint number, Hello Kisan Seva complaint address, UP Hello Kisan Seva complaint customer care number, UP Hello Kisan Seva complaint address news, UP Hello Kisan Seva complaint complaint latest news, UP Hello Kisan Seva Helpline Number, UP Hello Kisan Seva Toll Free Number

'हैलो किसान' सेवा। (Photo Credit : Freepik)

Hello Kisan Seva Call Center, Customer Care Number : प्राय: देखा जाता है कि, नहर और नलकूप संबंधी समस्‍याओं से त्रस्‍त किसान सरकारी अफसर व उनके दफ्तरों के चक्‍कर काटते रहते हैं। न तो उन्‍हें कोई ठोस जवाब मिलता है और समस्‍या भी जस की तस रहती है। हालांकि अब यूपी के हजारों अन्‍नदाताओं की समस्‍याओं को ध्‍यान में रखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बहुत सराहनीय कदम उठाया है। दरसअल, प्रदेश के सभी किसानों के लिए 'हैलो किसान' सेवा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया गया है। लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित डा. राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन की तीसरी मंजिल पर कॉल सेंटर बना है। कॉल सेंटर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया। मंत्री ने किसानों से तत्‍काल बात कर टेल पर जल उपलब्‍धता का अपडेट भी लिया। बताया गया है कि, हेल्‍पलाइन नंबर पर प्रतिदिन जल उपलब्धता की पुष्टि तथा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

इस नंबर पर मिलेगा हल

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खुद बताया कि, हैलो किसान सेवा का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805450 है। इस नंबर पर कॉल कर सभी किसान नहर, नलकूप से जुड़ी किसी भी समस्‍या के बारे में शिकायत कर सकते हैं। इतना ही नहीं कॉल करने के बाद से ही टीम समस्‍या के निराकरण में जुट जाएगी। इस सेवा के लिए एक समय भी निर्धारित किया गया है। बताया गया है कि, इस कॉल सेंटर में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कार्य चलेगा। बता दें कि ये सभी बातें उस वक्‍त हुईं जब स्‍वतंत्र देव सिंह डा. राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन स्थित प्रेक्षागृह में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के आयोजन में हिस्‍सा ले रहे थे।

किसानों को मिलेगी राहत

हैलो किसान सेवा कॉल सेंटर की सुविधा शुरू होने के बाद अब किसानों को काफी राहत मिलेगी। इस सेवा के तहत किसान नहर-नलकूप संबंधी बड़ी से बड़ी समस्‍याओं को झट से हल करा सकेंगे। गौरतलब है कि, जारी किए गए हेल्‍पलाइन नंबर की सुविधा अन्‍नदाताओं के लिए नि:शुल्‍क होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited