Lucknow: लखनऊ में इन रोमांटिक जगहों पर सेलिब्रेट करें Valentine Day, पार्टनर के साथ यादगार बन जाएगा दिन
Valentine Day 2023: पूरी दुनिया में हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता जाता है। कपल्स इस माह का बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्रेमी जोड़ो इस दिन को खास बनाने के लिए गिफ्ट देते हैं, साथ ही घूमने का भी प्लान करते हैं, ऐसे में अगर आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ लखनऊ में सेलिब्रेट करने वाले हैं तो हम आपको सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा समय बिता सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर लखनऊ में घूमने की बेस्ट जगह
- लखनऊ की इन हसीन जगहों पर सेलिब्रेट कर सकते हैं वैलेंटाइन डे
- वैलेंटाइन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं कपल्स
- लखनऊ में है बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह
Valentine Day 2023: हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले जोड़े अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। यूं तो फरवरी का पूरा महीना कपल्स के लिए बेहद खास होता है, इस माह के दूसरे सप्ताह से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। सात फरवरी से 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे तक कपल्स किसी न किसी रोमांटिक जगह पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे पर लखनऊ की किसी खूबसूरत जगह पर पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो फिर आपको इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको लखनऊ की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने रहे हैं, जहां पार्टनर के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया जा सकता है।
सिकंदर बागलखनऊ के गोखले विहार में स्थित सिकंदर बाग एक बेहद ही सुंदर और रोमांटिक जगह है। इस बाग में हजारों किस्म के फूल हैं, इसके अंदर फव्वारे भी लगे हैं। करीब पांच एकड़ में फैले इस बाग में अपने पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही आनंद है। वैलेंटाइन डे पर हजारों कपल्स इस बाग में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंच जाते हैं। अगर आपको भी अपने पार्टनर के साथ कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। बाग में जाने के लिए 20 से 25 रुपये का टिकट लेना होता है।
द रेसिडेंसी राजधानी लखनऊ का द रेसिडेंसी उन चुनिंदा स्थानों में शामिल है जहां हर कपल्स वैलेंटाइन डे पर पहुंचना चाहता है। ब्रिटिश काल में बना यह किला आज के टाइम में लवर पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है। ब्रिटश काल में निर्मित किले को गार्डन के रूप में विकसित किया गया है, यहां कपल्स घूमने के लिए आते रहते हैं। शहर से दूर होने की वजह से यहां अमूमन शांति ही रहती है। यहां आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
साहिब कैफे ऐसे कई कपल्स जो अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होटल या कैफे में जाना चाहते हैं तो फिर आपको लखनऊ के विपिन विहार में मौजूद साहिब कैफे बेस्ट है। पूरे वैलेंटाइन वीक में यहां लाइट्स और सजावट वैलेंटाइन थीम पर रहती है।
लखनऊ का इको पार्कलखनऊ में आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे शांति से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इको पार्क आपके लिए सबसे बेस्ट है। यह पार्क सुबह 11 बजे खुलता है, रात में आठ बजे बंद होता है। गार्डन को कांशीराम स्मारक स्थल के नाम से भी लोग जानते हैं। यहां जानवरों के अद्भुत स्टैचू बने हैं। कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे पर ये खूबसूरत जगह है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Greater Noida: 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
Azamgarh: श्रद्धालुओं से भरी वैन की ट्रॉली से टक्कर, एक महिला की मौत और 22 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
ममता की हत्या! झारखंड में मां ने नवजात को नदी में फेंका, बच्ची की मौत; महिला अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited