Bulandshahr: चलती कार में BA की छात्रा के साथ चार लोगों ने दी हैवानियत को अंजाम, सड़क किनारे पीड़िता को फेंक आरोपी हो गए फरार
यूपी के बुलंदशहर से हैवानियत का मामला सामने आया है। दोस्तों के साथ मिलकर रेप की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को सड़क के किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो गए।
Bulandshahr Gangrape Case (प्रतीकात्मक चित्रण)
Bulandshahr Gangrape Case: यूपी के बुलंदशहर से इंसानियत को शर्मसार और दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बीए की छात्रा के साथ चार लोगों ने हाईवे पर चलती कार में गैंग रेप किया। गैंगरेप के बाद छात्रा को बेहोशी की हालत में हाईवे के किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो गए। मामला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता का दोस्त है।
नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़िता नगर के एक डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता के अनुसार जब वह 1 सितंबर को घर से कॉलेज के लिए निकली तो रास्ते में उसका दोस्त उसके कॉलेज के गेट के सामने नौकरी का झांसा देकर उसे बाइक पर बैठा कर बुलंदशहर ले जाता है। वहां आरोपी के तीन-चार दोस्त मिलते हैं जो कार के साथ मौजूद रहते हैं। पीड़िता को आरोपी कार में बैठाकर सड़कों पर घुमा कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म को अंजाम देता है। सामुहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को करीब 10 बजे सड़क के किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो जाते हैं।
वीडियो वायरल करने की भी दी धमकी
आरोप यह भी है कि आरोपियों ने घटना की वीडियो भी बनाई है। वीडियो का विरोध करने पर पीड़िता के साथ मार-पीट करने का भी मामला सामने आया है। आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को पिला दिया उसके बाद नशे की हालत में औरंगाबाद-स्याना रोड पर फेंक दिया। पुलिस को बताने पर आरोपियों ने पीड़िता की वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ जहांगीराबाद कोतवाली थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज कर दी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य बंसल के अनुसार चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया। जल्द ही आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
कल प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, कुंभनगरी को देंगे 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
Guwahati-Ahmedabad Flight: अब रोजाना सीधे गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है टाइम शेड्यूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited