UP Weather: उत्तर प्रदेश में सुहावना हुआ मौसम, अगले कुछ दिनों तक चलेगा आंधी-पानी का दौर
आज का मौसम यूपी, 29 April 2025 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर कम हो गया है। इस अचानक आए बदलाव का कारण तेज हवाओं के बीच बारिश है। कई जिलों में बादल और बारिश का असर दिखा। दिन और रात के तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का यूपी का मौसम।

अगले पांच दिनों तक आएगी बारिश
Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: यूपी में गर्मी से राहत मिली है। इसका कारण है पिछले कुछ दिनों से होने वाली लगातार बारिश। आज, मंगलवार को भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है और वज्रपात के अंदेशे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। इसके साथ तेज हवाएं भी चलेंगी।
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
लखनऊ की बात करें तो सोमवार को बारिश और तेज हवाओं से लखनऊ का मौसम सुहावना हो गया। रविवार से ही शहर में हवाओं का चलना शुरू हुआ था। इससे गर्मी से काफी राहत मिली है। कल, सोमवार को दिन का तापमान 36.9 डिग्री दर्ज किया गया था। आज, 29 अप्रैल को लखनऊ शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। प्रदेश में अगले कुछ दिनों बारिश और आंधी का दौर चलता रहेगा।
जारी किया गया येलो अलर्ट
मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है। वहीं, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं चमक गरज के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा और धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 अप्रैल से लेकर 2 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी की संभावना है। इसलिए वहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

आज का मौसम, 23 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में बरसात की दस्तक; मानसून से मौसम ने बदली करवट, इन जगहों पर गरज-चमक और बारिश का अलर्ट

UP ka Mausam 23-June-2025: पूर्वांचल में बारिश का अलर्ट, तो पश्चिमी यूपी में जानें कब बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया अलर्ट

नोएडा: खराब प्रदर्शन पर गिरी गाज, 6 चौकी प्रभारी निलंबित

Ranchi Rain: रांची में बारिश से सड़कें बनी तालाब, जलभराव ने खोली नगर निगम की पोल

दिल्ली में व्यापार की राह अब और आसान; पुलिस NOC खत्म, लाइसेंसिंग अब नगर निगमों के हवाले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited