Jaipur Crime: प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा था मौत के घाट, पति समेत आरोपी महिला गिरफ्तार
Jaipur Police Action: जयपुर पुलिस ने एक अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को पति समेत गिरफ्तार कर लिया है। विवाहित प्रेमिका ने अपने पति-भाई और अन्य के साथ मिलकर प्रेमी को पहले किडनैप किया था। इसके बाद मारपीट कर अधमरी हालत में फेंक दिया था। इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने केस दर्ज कराया था।
जयपुर में अपहरण के बाद प्रेमी की हत्या करने वाली महिला पति सहित गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- प्लानिंग के तहत पति-भाई को बुलाकर किया था प्रेमी को किडनैप
- जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने की कार्रवाई, अगस्त माह में हुई थी हत्या
- फरार अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश
डीसीपी (ईस्ट) करन शर्मा के अनुसार, मर्डर में आरोपी प्रेमिका छोटी देवी (30) और उसके पति भीम सिंह मीणा (32) निवासी बजीरपुर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। सवाई माधोपुर के बजीरपुर निवासी दीपराम मीणा (30) ने 28 अगस्त को अपने भाई रामप्रताप (19) की हत्या का केस दर्ज करवाया था। रामप्रताप सवाई माधोपुर के बजीरपुर में ही रहकर ट्रैक्टर चलाया करता था। ढाणी में रहने वाली भीम सिंह की पत्नी छोटी देवी से उसको प्यार हो गया था। 6 जुलाई को रामप्रताप ने अपने घर से गहने-कैश चोरी किए थे। गहनों को बेचकर रामप्रताप और उसकी प्रेमिका दोनों भागकर जयपुर आ गए थे। जयपुर के जगतपुरा में किराए के मकान में रहकर वह दोनों एक होटल में काम करने लगे।
प्रेमिका ने रची हत्या की साजिश
बता दें कि, जयपुर में रहने के दौरान प्रेमिका ने प्रेमी रामप्रताप की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत अपने पति भीम और भाई पुखराज को जयपुर में रहने का पता बता दिया। 21 अगस्त को महिला का भाई पुखराज, जगमोहन, रवि, सुरज्ञान और पति भीम ढूंढते हुए उसे जयपुर पहुंच गए। रात करीब 8 बजे कार लेकर पांचों लोग महिला के कमरे पर पहुंचे। कार में छोटी देवी के साथ प्रेमी रामप्रताप को भी बैठा लिया। आस-पास के लोगों ने पूछा की तो बोले कि दोनों भागकर आए थे और अब उन्हें अपने साथ घर लेकर जाएंगे।
अधमरी हालत में फेंक दिया प्रेमी युवक कोमिली जानकारी के अनुसार, प्रेमिका के परिजनों ने रामप्रताप के साथ पहले जमकर मारपीट की। फिर उसे 22 अगस्त को अधमरी हालत में करौली के टोडाभीम में फेंक कर फरार हो गए। दोपहर करीब 2 बजे परिजनों को करौली अस्पताल से रामप्रताप के गंभीर हालत में होने की सूचना मिली। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद रामप्रताप की मौत हो गई थी। रामप्रताप के शरीर पर जगह-जगह मारपीट के निशान पाए गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया था।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राजजानकारी के लिए बता दें कि, भाई की मौत के बाद परिजनों ने जयपुर-करौली के कई चक्कर लगाने शुरू कर दिए। भाई के रहने वाले जगह के पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। प्रेमिका के परिजन भाई को जबरन किडनैप कर कार में डालते हुए दिख गए। फुटेज में अगले दिन प्रेमिका के साथ वह दोबारा कमरे पर आते दिखाई दे रहे हैं। सारा सामान कार की डिग्गी में रखते हैं और कमरा खाली कर चले जाते हैं। फुटेज के आधार पर परिजनों को पता चला गया कि, रामप्रताप का प्रेमिका के परिजनों ने किडनैप कर लिया था। अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के बाद अधमरी हालत में करौली में फेंक दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited