Gurugram: गुरुग्राम में 1 से 4 मार्च तक G-20 कॉन्फ्रेंस, प्रशासन द्वारा की गई ये खास तैयारियां

Gurugram: गुरुग्राम में एक से चार मार्च तक जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। गुरुग्राम प्रशासन ने विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। शहर की सड़कों से लेकर बसों तक को जी-20 से संबंधित संदेश और स्लोगन से रंगा जा रहा है। साथ सुरक्षा व्‍यवस्‍था को भी पुख्‍ता बनाया गया है।

G20 Summit in Gurugram

आम लोगों के साथ जी-20 सम्मेलन प्रचार करते गुरुग्राम डीसी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शहर को जी-20 से संबंधित संदेश और स्‍लोगन से सजाया
  • सड़कों की साफ-सफाई के साथ बढ़ाई जा रही सुंदरता
  • सम्‍मेलन के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को किया पुख्‍ता

Gurugram: गुरुग्राम में एक से चार मार्च तक जी-20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई। गुरुग्राम प्रशासन इस समय जहां शहर में जी-20 से संबंधित संदेश और स्लोगन का होर्डिंग लग रहा है, वहीं शहर के सभी बस क्यू शेल्टर को भी जी-20 से संबंधित संदेश से सजाया जा रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम की सभी सिटी बसों और अंतरराज्यीय रूट पर चलने वाली वॉल्वो बसों को भी जी-20 की थीम पर सजाया जा रहा है। साइबर सिटी में इस समय विदेशी मेहमानों के स्वागत संदेश हर जगह दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के अन्तर्गत गुरुग्राम के लीला होटल में एक मार्च से पहली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में 39 देशों प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में सभी प्रतिनिधि अपने-अपने देशों में भ्रष्टाचार को खत्‍म करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा सभी देश एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने की कोशिश करेंगे। इन मेहमानों के स्‍वागत के लिए शहर को अब जी-20 के थीम पर सजाया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा 40 विभागीय होर्डिंग्स, 142 यूनीपोल के अलावा 275 बस क्यू शेल्टरों पर जी-20 सम्मेलन का प्रचार-प्रसार किया गया है। इसके अलावा 100 सिटी बस, 44 रोडवेज बस, 18 वॉल्वो बस को जी-20 सम्मेलन डिजाइन से रंगा गया है।

शहर की सड़के भी हुई तैयार इस बैठक के लिए शहर की सड़कों को भी तैयार किया जा रहा है। मेहमान जिस रूट्स से होकर गुजरेंगे उन सड़कों की हरियाली और खूबसूरती बढ़ाई जा रही है। नगर निगम इन सड़कों की साफ-सफाई मशीनों से करा रहा है। वहीं, जीएमडीए की तरफ से सजावट की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार मेहमानों के स्‍वागत के लिए लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। एक से चार मार्च तक यहां पर 39 देशों से करीब 200 मेहमानों का अंदेशा है। इन मेहमानों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम पुलिस ने होटल और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को भी सख्‍त कर दिया है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सड़को को बंद रखा जाएगा।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited