दहेज का दरिंदा, बीवी को खिला दिया जहर, सामने थी मौत ऐसे बची जान
महिला का आरोप है कि पति ने उसे जबरन जहर खिलाया। पीड़िता जान बचाकर वहां से भागी और किसी मंदिर में जाकर छिप गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई।
गुरुग्राम दहेज केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाल ही एक घटना सामने आई है। पुलिस ने दिल्ली से सटे हरियाणा गुरुग्राम से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को जहर दे दिया। पीड़ित महिला जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भाग निकली। मौके पर पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक महिला से दहेज मांगने और जबरन उसे जहर देने के आरोप में उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे जबरन किसी तरह का जहर दे दिया था, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भाग निकली और मंदिर में जाकर छिप गई। पुलिस ने आकर फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
7 साल पहले हुई थी शादी
जिसकी शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर ससुराल से भाग निकली और पास के ही एक मंदिर में जाकर छिप गई। जहां पुलिस ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। महिला द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। जिसके बाद उसके पति और ससुराल वालों ने लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया।
पति के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी इससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि की जारी रही है, जिसके अनुसार आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, तीन साल में 19 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, वाराणसी में बढ़ा पर्यटन
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited