NMRC City Bus Service: NMRC की शहर को सौगात, 25 बसों का होगा संचालन, जानिए कैसे ले सकेंगे लाभ
NMRC News: एनएमआरसी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सिटी बसों का संचालन करने जा रही है। इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने से बसें सड़क पर दौड़ने लगेंगी। एनएमआरसी के सभी मेट्रो स्टेशनों से ये सिटी बसें होकर चलेंगी, ताकि लोगों को मेट्रो स्टेशन आने में कोई परेशानी न हो।
नोएडा - ग्रेटर नोएडा में एनएमआरसी की ओर से लोगों के लिए 25 सिटी बसों की दी जाएगी सुविधा
- नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सिटी बस चलाने के किया एजेंसी का चयन
- योजना के पहले चरण में नोएडा –ग्रेटर नोएडा में चलेंगी 25 बसें
- एनएमआरसी के सभी मेट्रो स्टेशनों से होकर चलेंगी बसें
Greater Noida News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वासियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। एनएमआरसी ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बसों को चलाने का निर्णय लिया है। यह योजना कई दिनों से चर्चा में थी लेकिन अब इसमें पहले चरण के लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है। बसों का संचालन करने वाली एजेंसी को कॉरपोरेशन की ओर से आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी।
बता दें कि, पहले चरण में 25 बसों का संचालन किया जाएगा। एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, सभी 24 सीट वाली छोटी बसें होंगी। बसों के संचालन के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा निवासियों को खासी राहत मिलने वाली है। उन्हें सिर्फ ऑटो के भरोसे नहीं रहना होगा।
स्थानीय निवासियों को मिलेगा लाभमामले से जुड़े एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया है कि, फीडर बसों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों जगह चलाया जाएगा। एनएमआरसी की शर्त ये है कि, बसें कम से कम 24 सीट वाली ही होनी चाहिए। बस के आगे और पीछे भी डिसप्ले जरूर लगे होने चाहिए। एजेंसी को किराए की मंजूरी भी एनएमआरसी से लेनी होगी। इस योजना से दोनों अथॉरिटी के एरिया के निवासियों को खासा लाभ होगा। बताया गया कि, इन बसों को सिटी बस के नाम से ही चलाया जाएगा।
पहले भी चलती थी एनएमआरसी की बसेंजानकारी के लिए बता दें कि, इन बसों के रूट को इस तरह से सुनियोजित किया गया है कि, प्रत्येक बस एनएमआरसी के किसी न किसी मेट्रो स्टेशन से होकर जरूर जाएगी। जिससे मुसाफिरों को सीधा फायदा होगा। जिससे मेट्रो में मुसाफिरों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि, यहां मेट्रो स्टेशनों तक जाने के लिए ही लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। फीडर बस के चलने से लोग आसानी से मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी बसों का संचालन एनएमआरसी करवा रहा था, मगर कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से ये सेवा बंद कर दी गई। एनएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार, बसों के संचालन के लिए एजेंसी तय करने के साथ शर्तें भी लागू कर दी गईं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्लीवालों स्वादिष्ट खाने के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन से शुरू होगा नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल, मिलेंगे हर तरह के पकवान
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
Weather Update: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अटैक! दिल्ली को मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत? जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, डिप्टी सीएम ने खतरनाक मोड पर हो रहे हादसों का किया निरीक्षण
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited