Faridabad: आगरा हाईवे से केएमपी को जुड़ेगा यह फ्लाईओवर, आधे घंटे का सफर पूरा होगा 10 मिनट में, जानें फायदे

Faridabad: आगरा नेशनल हाईवे से केएमपी जाने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। इस रूट पर जाम से राहत देने के लिए तीन किमी लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर की ड्राइंग तैयार हो चुकी है। इसे करीब 265 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। मार्च माह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आधारशिला रखेंगे।

Faridabad News

फरीदाबाद में लगा ट्रैफिक जाम

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • तीन किमी लंबे फ्लाईओवर की ड्राइंग हुई तैयार
  • 265 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा यह फ्लाईओरवर
  • मार्च माह में मुख्‍यमंत्री रखेंगे इसका आधारशिला

Faridabad: आगरा नेशनल हाईवे से चंदावली गांव होते हुए कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केएमपी) तक जाने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। इस रूट पर लगने वाले भंयंकर जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर की मंजूरी मिल गई है। इस फ्लाईओवर की ड्राइंग तैयार कर उसे मंजूरी भी दे दी है। इसे सेक्टर-62 से कल्पना चावला पार्क के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे तक बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 265 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। अधिकारियों के अनुसार अगले माह मार्च में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आधारशिला रखेंगे। इसे दो साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

बता दें कि अभी आगरा नेशनल हाईवे से केएमपी पर आने-जाने के लिए वाहन चालकों को बल्लभगढ़ की घनी आबादी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इसके बीच में 50 से अधिक गांव पड़ता है। इस रूट पर आंबेडकर चौक से मोहना गांव के बीच में हजारों दुकान पड़ते हैं। जिसकी वजह से यहां पर रोजाना भयंकर जाम लगता है। इस जाम की वजह से तीन किमी का सफर करने में ही कई बार घंटों का समय लग जाता है। इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। लोग कुछ ही समय में दोनो हाईवे के बीच की दूरी तय कर सकेंगे।

शहर के साथ गांवों की भी सुधरेगी कनेक्टिविटीबता दें कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले हजारों भारी वाहन भी रोजाना इसी सड़क से होकर गुजरते हैं। जिसकी वजह से इस रूट पर रोजाना जाम लगता है। अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर के बनने के बाद ग्रामीण एरिया, सेक्टर और केएमपी सहित बाईपास पर जाने वाले वाहन फ्लाईओवर से होकर आसानी से गुजर सकेंगे। अभी केएमपी तक जाने में करीब आधे से एक घंटा या इससे भी ज्यादा समय लग जाता है। वहीं इसके बनने के बाद यही दूरी मात्र 10 मिनट में पूरी हो जाएगी। इस फ्लाईओवर का फायदा चंदावली, बुखारपुर, सोतई, मच्छगर, दयालपुर, पन्हैड़ा खुर्द, गढखेड़ा, मौजपुर, जुन्हैड़ा, अटाली, छायंसा, मोहना, नरियाला, नरहावली, मोठूका, हीरापुर आदि गांवों को भी मिलेगी। इसके अलावा सेक्टर के लोगों और उद्योगों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited