Faridabad: लापता कारोबारी की निर्मम हत्या कर शव को जलाया, खेत में मिला अधजला शव

Faridabad: आईएमटी क्षेत्र में एक कारोबारी की हत्‍या कर शव को जलाने का बड़ा मामला सामने आया है। मृतक रविवार शाम से ही लापता था। सोमवार को उसका शव खेत के बीच अधजली हालत में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में अभी तक हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Murder in Faridabad

फरीदाबाद में हत्‍या के बाद शव को जलाने की कोशिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मृतक कारोबारी रविवार शाम से ही था गायब
  • सोमवार को परिजनों ने दी गुमशुदी की शिकायत
  • हत्‍या के बाद की गई शव को जलाने की कोशिश

Faridabad: फरीदाबाद के आईएमटी क्षेत्र में एक कारोबारी की हत्‍या कर शव जलाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मृतक बीते रविवार से लापता था। पुलिस ने सोमवार को कारोबारी का शव कौराली से जुन्हेड़ा गांव की ओर जाने वाली सड़क किनारे अधजी हालत में बरामद किया। शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस ने मृतक की पहचान कौराली गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रविंद्र कुमार के तौर पर की है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है, इस मामले में मृतक रविंद्र के बेटे राहुल ने तिगांव थाना में शिकायत दी थी कि, उनके पिता रविंद्र आईएमटी क्षेत्र में दुकान करते थे। रविवार सुबह वह दुकान पर गए, लेकिन जब रात को देर रात वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। हालांकि मृतक का पता नहीं चल पाया, जिसके बाद सोमवार सुबह थाने पहुंचकर पिता के लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने भी रविंद्र की तलाश शुरू की। कुछ घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि, जुन्हैड़ा गांव की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे खेत में एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

जहां मिला पिता का शव, वहां से रात में कई बार गुजरा था बेटा

शव मिलने की जानकारी मिलने पर राहुल भी वहां पहुंचे और शव की पहचान अपने पिता रविंद्र के रूप में की। राहुल ने पुलिस को बताया कि, रात को पिता की तलाश में इस रोड से कई बार गुजरे थे, लेकिन यहां पर कोई नहीं दिखा। पुलिस को अंदेशा है कि, रविवार रात को ही किसी समय हत्‍या कर शव को जलाने की कोशिश की गई। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर हत्‍या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। तिगांव थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि, बेटे राहुल के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने किसी पर हत्‍या का शक नहीं जताया है। हत्‍यारों ने हत्‍या के बाद ज्वलनशीन पदार्थ डालकर शव को जलाने की कोशिश की है। एफएसएल व क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही हैं। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited