Delhi Metro: मेट्रो के इस रूट पर अब या‍त्री सफर के दौरान कर सकेंगे 5 जी का इस्तेमाल, जानें डिटेल

Delhi Metro:दिल्‍ली मेट्रो में सफर करते हुए यात्रियों को जल्‍द ही 5 जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी। डीएमआरसी इसकी शुरुआत एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के दो किमी विस्तार (द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25) पर शुरू करने जा रहा है। इस रूट पर दिसंबर माह से मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना है। जिसके साथ यात्रियों को यहां 5जी नेटवर्क की सुविधा भी मिलने लगेगी।

5G facility on Delhi Metro Airport Line

दिल्‍ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर जाती मेट्रो

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट के सेक्‍टर-25 तक के मेट्रो लाइन विस्‍तार पर मिलेगी 5जी सुविधा
  • डीएमआरसी दूसरे मेट्रो स्‍टेशनों की कनेक्टिविटी को भी कर रहा अपग्रेड
  • विस्‍तार मेट्रो लाइन पर अभी चल रहा ट्रायल, दिसंबर माह से कर सकते हैं यात्रा

Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो में सफर करते हुए यात्रियों को जल्‍द ही इंटरनेट की कमी और कॉल ड्रॉप की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के दो किमी विस्तार (द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25) के शुरू होने के साथ इस रूट पर यात्रियों को 5-जी नेटवर्क की सेवा मिलने लगेगी। बता दें कि, केंद्र सरकार ने द्वारका सेक्‍टर-25 पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर(आईआईसीसी) बनाया है। जिसकी वजह से यहां तक मेट्रो का विस्‍तार किया गया है। इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही यात्रियों को यहां 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी।

इस प्रोजेक्‍ट में डीएमआरसी मेट्रो की सभी लाइनों पर यात्रियों को 5 जी नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा के पूरी तरह से शुरू होने पर मेट्रो में सफर के दौरान यात्री बगैर किसी परेशानी के मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल कर जरूरी कार्य मेट्रो के अंदर ही पूरा कर सकेंगे। 5 जी नेटवर्क से हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी मेट्रो की सुरंगों में भी आसानी से उपलब्ध रहेगी।

दिसंबर माह से शुरू हो सकता है सेक्टर 25 तक मेट्रो का परिचालन

मेट्रो में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए डीएमआरसी की तरफ से इस समय येलो, वायलेट और ब्लू लाइन के करीब 29 भूमिगत स्टेशनों को इस समय अपग्रेड किया जा रहा है। इस कार्य की जिम्‍मेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) को दी गई है। डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार, कनेक्टिविटी अपग्रेड करने का कार्य अपने तय समय के अनुसार ही चल रहा है। इसी माह के अंत तक सभी लक्षित स्टेशनों की सिग्नलिंग प्रणाली को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। जिसके बाद इन भूमिगत स्‍टेशनों पर यात्रियों को कनेक्टिविटी में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार, अब तक केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग, एम्स, दिल्ली विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, हौज खास, मंडी हाउस, द्वारका सेक्टर-21 स्‍टेशन सहित कई अन्‍य स्टेशन पर सिग्नलिंग प्रणाली बदलने का कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट लाइन के सेक्टर 25 तक विस्तार पर मेट्रो का परिचालन दिसंबर माह से शुरू हो सकता है। डीएमआरसी के अनुसार, अभी ट्रायल रन हो रहे है। परिचालन सुरक्षा जांच के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त को आवेदन भेजा गया है। जांच के बाद वहां से हरी झंडी मिलते ही मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited