Delhi-NCR में मौसम हुआ Awesome, बारिश ने गर्मी से दी राहत; बूदों के रूप में बरसी राहत
Delhi-NCR Rain News Today (दिल्ली-एनसीआर में बारिश की खबर): दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रचंड गर्मी से आखिर राहत मिल गई है। आज यानी मंगलवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना (फोटो - AI Image)
दिल्ली-एनसीआर मौसम की खबर : दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आखिरकार आज यानी मंगलवार 17 जून को प्रचंड गर्मी से राहत मिल ही गई। पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से तप रहे दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम मेहरबान हुआ। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जो दोपहर होते-होते बारिश ले आए। हवा चलने और बारिश से दिल्ली का मौसम औसम हो गया।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार प्रंचड गर्मी का दौर जारी था। उमस ने भी लोगों का जीना मुहाल किया हुआ था। रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी जरूर हुई, लेकिन उससे गर्मी पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। इस बीच प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने से तापमान में जरूर कुछ गिरावट देखने को मिली।
कल यानी सोमवार 16 जून को भी दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिली। सोमवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सोमवार शाम से दिल्ली-एनसीआर में लगातार हवा चल रही है, जो आज भी जारी है। इससे तापमान कम महसूस हुआ और सुबह से हवा चलने की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। आखिर दोपहर होते-होते बारिश ने भी दस्तक दे दी। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने प्रचंड गर्मी से राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें - ये है हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
वैसे बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार दिल्ली में आज यानी मंगलवार 17 जून और कल 18 जून को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना जतायी गई है। इसके साथ ही तेज हवा चलने और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।
बादलों ने डाला आसमान में डेरा, ठंडे पड़े गर्मी के तेवर; आज दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में 8 से 14 जून के बीच प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिला है। अब मौसम बदलने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम में यह बदलाव तीन सिस्टमों के मेल की वजह से हुआ है। पंजाब के वायुमंडल के ऊपर दो स्थानों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। जिसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इधर मौसम विभाग ने उम्मीद जतायी है कि दिल्ली में इस साल मानसून करीब 10 दिन पहले ही पहुंच जाएगा। IMD के अनुसार 19-25 जून के बीच मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने मानसून के दस्तक देने से पहले 2-3 दिन प्री-मानसून की बात कही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Delhi Crime: लोगों में दहशत और दबदबा बनाने की कोशिश में युवक ने पिस्टल लहराते हुए बनाया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aaj ka Mausam 20 July 2025 LIVE: मानसून का दौर जारी; बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, केरल में IMD का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फरार ड्रग डीलर की ₹4 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, तलाश जारी

यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी; छांगुर बाबा के नेटवर्क का पर्दाफाश जारी, शिकंजे में आया फरार कोर्ट क्लर्क

दिल्ली में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में 25 फीसदी की वृद्धि, ट्रैफिक पुलिस ने चलाया 'Safe Drive, Safe Life' अभियान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited