Delhi Mumbai Expressway है प्रगति का हाई-वे: जितने टन स्टील में पूरा बनेगा, उतने बन जाएं 50 हावड़ा ब्रिज
Delhi-Mumbai Expressway Latest News in Hindi: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा स्ट्रेच (खंड) का उद्घाटन 12 फरवरी, 2023 को है।
Delhi Mumbai Expressway के तहत आने वाले सोहना-दौसा स्ट्रेच का उद्घाटन पहले चार फरवरी, 2023 को किया जाना था, मगर बाद में इस तारीख को 12 फरवरी कर दिया गया।
Delhi-Mumbai Expressway Latest News in Hindi: दिल्ली से जयपुर के सफर को लगभग दो घंटे और राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई की यात्रा को 24 घंटे से घटाकर 12 घंटे करने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के एक स्ट्रेच (खंड) का उद्घाटन 12 फरवरी, 2023 को है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके सोहना-दौसा स्ट्रेच का इनॉग्रेशन खुद करेंगे। हालांकि, यह पहले चार फरवरी को होना था, मगर इसकी तारीख में बाद में फेरबदल कर दिया गया।
प्रगति के हाई-वे के नाम से पुकारे जा रहे इस हाईवे की खास बात यह है कि यह पांच राज्यों के लिए सफर को आसान कर देगा। 1386 किमी लंबा आठ लेन का यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे फास्ट और सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बताया जा रहा है। इसका काम साल 2018 में चालू हुआ था। नौ मार्च 2019 को इसकी नींव का पत्थर रखा गया था। वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि यह एक्सप्रेस-वे कुल 101,420 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। आइए, जानते हैं इसके बारे में:
Delhi-Mumbai Expressway Routeयह एक्सप्रेस-वे पांच सूबों को कवर करेगा, जिनके नाम इस प्रकार हैंः दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात।
इन इकनॉमिक हब्स में कनेक्टिविटी सुधारेगा जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत।
- आठ लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे में 12 लेन्स तक को विस्तार दिया जा सकेगा। हालांकि, यह चीज ट्रैफिक के ऊपर भी निर्भर करेगी।
- इस एक्सप्रेस-वे पर आपको रास्ते में रिसॉर्ट, रेस्त्रां, फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशंस के साथ ट्रक्स वालों के लिए सुविधाएं और लॉजिस्टिक्स पार्क मिलेंगे।
- हादसे का शिकार हुए पीड़ितों के लिए हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा और चॉपर होगा, जो कि बिजनेस के लिए ड्रोन सेवा का भी इस्तेमाल करेगा।
- 20 लाख पेड़ों और झाड़ियों को हाईवे के करीब लगाया जाएगा।
- इस एक्सप्रेस-वे में दो आठ लेन वाले आयकॉनिक टनल रहेंगे, जिनमें मुकुंदरा सैंक्चुरी के लिए एक टनल और दूसरा चार किमी लंबा आठ लेना वाला टनल होगा जो कि माथेरन ईको-सेंसिटिव जोन को क्रॉस करेगा।
- एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 12 लाख टन स्टील की खपत की जाएगी और रोचक बात है कि य 50 हावड़ा ब्रिज बनाने के बराबर है।
- इस प्रोजेक्ट के जरिए हजारों ट्रेन्ड सिविल इंजीनियर्स और रोज काम करने वाले 50 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
दिल्लीवालों स्वादिष्ट खाने के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन से शुरू होगा नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल, मिलेंगे हर तरह के पकवान
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
Weather Update: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अटैक! दिल्ली को मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत? जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, डिप्टी सीएम ने खतरनाक मोड पर हो रहे हादसों का किया निरीक्षण
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited