Delhi Crime: गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कारोबारी को धमकी देकर मांगी लाखों की रंगदारी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Delhi Crime: दिल्‍ली पुलिस ने एक कारोबारी को धमकी देकर 14 रुपये रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी मजदूरी करता है और इसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर बनकर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

Arrested for demanding extortion from Delhi businessman.

गैंगस्‍टर बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आरोपी ने खुद को बताया था लॉरेंस बिश्नोई का शूटर
  • आरोपी बिहार का रहने वाला और कीर्ति नगर में करता है काम
  • सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा

Delhi Crime: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देकर दिल्‍ली के करोबारी से रंगादरी मांगने वाले को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कीर्ति नगर के एक कारोबारी से 14 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपित के पास से इस अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन व पांच सिमकार्ड भी बरामद किए हैं। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान मूलरूप से बिहार के समस्‍तीपुर जिले के गांव भगवानपुर गोरिना के रहने वाले रोशन कुमार के तौर पर की है। यह आरोपी दिल्‍ली में कीर्ति नगर में रहता था।

विशेष आयुक्त अपराध शाखा रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपित ने बीती 21 सितंबर की रात करीब साढे दस बजे एक कारोबारी को फोन कर अपना परिचय जय बिश्नोई के तौर पर बताते हुए कारोबारी से 14 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस आरोपी ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शूटर बताया था और धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे।

आरोपी फर्नीचर मार्केट में करता है मजदूरी पुलिस के अनुसार कारोबारी ने इस धमकी को नजरअंदाज कर दिया था। इसके बाद 26 और 27 सितंबर को फिर से आरोपी ने फोन कर रंगदारी की मांग की तो कारोबारी ने कीर्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी। जिसके बाद डीसीपी राजेश देव के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की और सर्विलांस की मदद से आरोपी को कीर्ति नगर से गिरफ्तार कर लिया। जांच से पता चला कि यह आरोपी कीर्ति नगर के फर्नीचर बाजार में मजदूरी करता था। लॉरेंस के बारे में मीडिया में लगातार खबरें आने के बाद कीर्ति नगर मार्केट के एक फर्नीचर कारोबारी को धमकी देकर 14 लाख रुपये रंगदारी मांगी। आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited