Delhi Crime: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कारोबारी को धमकी देकर मांगी लाखों की रंगदारी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक कारोबारी को धमकी देकर 14 रुपये रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी मजदूरी करता है और इसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर बनकर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
गैंगस्टर बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आरोपी ने खुद को बताया था लॉरेंस बिश्नोई का शूटर
- आरोपी बिहार का रहने वाला और कीर्ति नगर में करता है काम
- सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा
विशेष आयुक्त अपराध शाखा रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपित ने बीती 21 सितंबर की रात करीब साढे दस बजे एक कारोबारी को फोन कर अपना परिचय जय बिश्नोई के तौर पर बताते हुए कारोबारी से 14 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस आरोपी ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शूटर बताया था और धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे।
आरोपी फर्नीचर मार्केट में करता है मजदूरी पुलिस के अनुसार कारोबारी ने इस धमकी को नजरअंदाज कर दिया था। इसके बाद 26 और 27 सितंबर को फिर से आरोपी ने फोन कर रंगदारी की मांग की तो कारोबारी ने कीर्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी। जिसके बाद डीसीपी राजेश देव के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की और सर्विलांस की मदद से आरोपी को कीर्ति नगर से गिरफ्तार कर लिया। जांच से पता चला कि यह आरोपी कीर्ति नगर के फर्नीचर बाजार में मजदूरी करता था। लॉरेंस के बारे में मीडिया में लगातार खबरें आने के बाद कीर्ति नगर मार्केट के एक फर्नीचर कारोबारी को धमकी देकर 14 लाख रुपये रंगदारी मांगी। आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited