Delhi News: दिल्ली के स्कूलों बनेंगे वायुसेना के अभ्यास स्थल, रक्षा मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
दिल्ली के कुछ सरकारी स्कूलों में भारतीय वायुसेना के अभ्यास स्थल बनेंगे। इनके तहल स्कूलों में मोबाइल ऑब्जर्वेशन पोस्ट (MOPs) की स्थापना की जाएगी। जिनका इ्स्तेमाल संचार के लिए होता है। पहले भी राष्ट्रीय त्योहारों के पहले इस तरह के काम किए जा चुके हैं।

सांकेतिक तस्वीर
Delhi Schools: दिल्ली के कुछ सरकारी स्कूलों के परिसरों को भारतीय वायुसेना के अभ्यास के लिए उपयोग करने की अनुमति दी गई है। रक्षा मंत्रालय (MoD) की तरफ से जारी निर्देशों के अनुपालन में, कुछ स्कूलों की पहचान अस्थायी रूप से मोबाइल ऑब्जर्वेशन पोस्ट (MOPs) स्थापित करने के लिए की गई है। यह व्यवस्था वायुसेना स्टेशन अर्जनगढ़, नई दिल्ली से संचालित होने वाली एक महत्वपूर्ण वायुसेना अभ्यास के लिए जरूरी है। भारतीय वायुसेना के जवान अपने संचार उपकरणों के साथ अभ्यास के दौरान ऑब्जर्वेशन पोस्ट को स्थापित करेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने 28 अप्रैल 2025 से 02 मई 2025 तक मोबाइल ऑब्जर्वेशन पोस्ट (MOPs) स्थापित करने के लिए कुछ सरकारी विद्यालयों को चुना है। MOP वो पोस्ट होते हैं, जहां दुश्मन के विमानों की पहचान करने और उनकी सूचना देने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति तैनात किए जाते हैं।
आयोजित किए जा रहे इस अभ्यास के दौरान दिल्ली के कुछ चिह्नित स्कूलों का अस्थायी रूप से MOP बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, नई दिल्ली के अर्जनगढ़ वायु सेना स्टेशन से 455 मोबाइल को उपरोक्त कार्य के लिए एमओपी को तैनात करने का काम सौंपा गया है। चिन्हित स्कूलों की सूची संलग्न परिशिष्ट 'क' में दी गई है।
सामाजिक सुरक्षा पहलू और परिचालन आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, वायु मुख्यालय (Air HQ) ने 455 MOPs के लिए अभ्यास अवधि के दौरान स्कूल परिसरों का उपयोग करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। इन परिसरों का उपयोग गणतंत्र दिवस समारोह जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए पहले भी किया जा चुका है। वायुसेना ने अभ्यास के दौरान 24x7 कर्मियों की साइट पर उपस्थिति और आवश्यक सहायक कर्मचारियों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में, परिशिष्ट 'क' में उल्लिखित स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे वायुसेना के कर्मियों को चिन्हित स्थानों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करें और अभ्यास के सफल संचालन में सहयोग करें। यह स्पष्ट किया जाता है कि अभ्यास संपन्न होने के बाद वायु मुख्यालय (Air HQ) द्वारा तैनात कर्मचारियों को उचित प्रक्रिया के बाद स्कूल परिसर छोड़ना होगा।
यह स्वीकृति सक्षम प्राधिकारी के पूर्व अनुमोदन से जारी की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Mumbai: मानखुर्द में सनसनीखेज मामला; शख्स ने पालतू कुत्ते से कराया बच्चे पर हमला, पुलिस कार्रवाई से नाराज हुए लोग

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में झपटमारी: बाइक सवार बदमाश युवक का लाखों रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार

मानसून का दौर जारी; बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, केरल में IMD का ऑरेंज अलर्ट

स्कूल वाहनों के लिए नई गाइडलाइन; बच्चों की सेफ्टी के लिए बाल परिवहन समिति का गठन, GPS और पैनिक बटन होंगे अनिवार्य
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited