Delhi Rain: बारिश के रेड अलर्ट के बीच झमाझम बरसे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत

सोमवार को दिल्ली के आसमान में तो दिनभर बादल छाए रहे। बारिश की उम्मीद और ठंडी हवा की लगातार आवाजाही से बीते कई दिनों की गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी बढ़ी। अब मंगलवार को बारिश आने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है। मंगलवार की दोपहर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया दिया, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।

delhi rain today

दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट

Red Alert Of Rain In Delhi: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली। पिछले दिनों की भारी गर्मी और दिन के तापमान का 40 पार बने रहने की वजह से बारिश का इंतजार काफी समय से हो रहा था। मंगलवार की दोपहर इसको लेकर संभावना काफी प्रबल हो गई। सोमवार से दिनभर बादलों से घिरे रहने के बाद से ही बारिश की संभावनाएं अधिक हो गई थीं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था, जो बदलकर रेड कर दिया गया।

आया बारिश का रेड अलर्ट

मंगलवार की दोपहर IMD ने दोपहर में जोरदार बारिश और आंधी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार की शाम तक मध्यम से भारी बारिश और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इससे गर्मी से राहत तो जरूर मिलेगी लेकिन इस दौरान दिल्लीवालों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है।

यहां पढ़ें- कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल

पहले से बना था बारिश का मौसम

IMD ने आज के लिए संभावना जताई थी कि दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई थी। साथ ही मेघगर्जन, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया था। दिल्ली के सभी इलाकों के लिए मध्यम बारिश और तेज हवा के झोंकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था। इसके बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि, मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया था।

मौसम विभाग की सलाह

IMD ने मध्यम स्तर के आंधी-तूफान की चेतावनी देते हुए जनता के लिए सुरक्षा परामर्श भी जारी किए। मौसम विभाग के परामर्श के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से खासतौर से खुले इलाकों में जान का खतरा हो सकता है। यातायात बाधित हो सकता है और विमान या ट्रेन सेवाओं में विलंब हो सकता है। पशुओं और घर से बाहर काम कर रहे लोगों को भी खतरे की आशंका है। इसमें यह भी कहा गया है कि लोगों को घरों के भीतर रहने और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। करंट से बचने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद रखने की सलाह दी गयी है।

लोगों को पेड़ या धातु से बनी संरचनाओं के नीचे शरण लेने और बिजली गिरने के दौरान बाहर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ आगाह किया गया है।

इसमें कहा गया है कि किसानों और घर के बाहर काम कर रहे लोगों को तुरंत काम रोक देना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेना चाहिए।

IMD ने लोगों को अपनी वेबसाइट के जरिए और सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए आधिकारिक जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 71 फीसदी दर्ज की गयी। IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

अलर्ट के मतलब

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी के लिए गुरुवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया और आंधी-तूफान, बिजली कड़कने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया था। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।

कैसा रहा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह संतोषजनक श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 96 दर्ज किया गया। CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited