Delhi Amritsar Katra Expressway: दिल्ली से वैष्णो देवी सिर्फ 6 घंटे में, अमृतसर-मनाली भी अब दूर नहीं, जानिए कब शुरू होगा

Delhi Amritsar Katra Expressway: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। इस एक्‍सप्रेसवे को वित्‍त वर्ष 2024-25 में शुरू करने का लक्ष्‍य तय किया गया है। इस एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने के बाद कई राज्‍यों के बीच परिवहन को नया रफ्तार मिलेगा। दिल्‍ली के लोग भी मात्र 6 घंटे में कटरा और 7 घंटे में मनाली पहुंच सकेंगे। साथ ही चंडीगढ़ के लोग दो से ढाई घंटे में दिल्‍ली।

delhi amritsar katra expressway

निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे 670 किमी लंबा
  • वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पूरा करने का लक्ष्‍य
  • एक्‍सप्रेसवे से चंडीगढ़ और दिल्‍ली के अलावा कई राज्‍यों को फायदा

Delhi Amritsar Katra Expressway: चंडीगढ़ से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना हो या फिर फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्‍ली जाना हो। जल्‍द ही इन सभी जगहों के लिए सफर बेहद आसान और आरामदायक होने वाला है। इसके अलावा दिल्‍ली के लोग भी मात्र 6 घंटे में कटरा पहुंच सकेंगे। इस रूट पर कनेक्टिविटी मजबूत बनाने और परिवहन को रफ्तार देने के लिए बन रहे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण में तेजी आ गई है। इस एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से अमृतसर और मनाली के बीच लगने वाला ट्रैवल टाइम भी घटकर आधी रह जाएगी। आइये जानते हैं कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे से किन शहरों को फायदा मिलेगा।

इस 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण युद्ध स्‍तर पर किया जा रहा है। इसे अभी 4 लेन का बनाया जा रहा है, आगे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। यह एक्‍सप्रेसवे ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड मोटरवे का एक संयोजन है। पिछले साल अक्टूबर से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्रालय ने इसे वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस रूट पर लगने वाले यात्रा समय में लगभग 5 घंटे की कमी आ जाएगी। यह एक्‍सप्रेसवे इस पूरे क्षेत्र के लिए नई लाइफ लाइन बनकर उभरेगा।

इन शहरों को मिलेगा एक्‍सप्रेसवे का फायदा फिलहाल अभी जीटी रोड द्वारा दिल्ली से मनाली पहुंचने में करीब 12 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे से यही दूरी करीब 7 घंटे में तय की जा सकेगी। इसके अलावा दिल्‍ली से कटरा 6 घंटे में और दिल्‍ली से अमृतसर महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। यह एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली से शुरू होकर अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा जैसे प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस एक्‍सप्रेसवे का चंडीगढ़ वालों को खूब फायदा मिलेगा। चंडीगढ़ के लोग इस एक्‍सप्रेसवे से महज दो से ढाई घंटे में दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्‍सप्रेसवे को लेकर हाल ही में कहा था कि जल्‍द ही दिल्ली और आसपास के बड़े शहरों के बीच होने वाली हवाई सेवाएं करीब-करीब बंद हो जाएंगी।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited