बटाला में सरेआम फायरिंग
Punjab Crime News: पंजाब के बटाला शहर में करवाचौथ की रात गोलबारी की बड़ी वारदात सामने आई। शुक्रवार रात को खजूरी गेट के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने सरेआम फायरिंग की। बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान गोली लगने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस वारदात में घायल और चश्मदीद संदीप ने बताया कि वे दुकान के बाहर खड़े थे, तभी अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। जिसमें दुकान का मालिक, एक अन्य युवक और वे खुद गोली का शिकर हो गए। सूत्रों के मुताबिक , यह गोलीबारी कांग्रेस नेता और शराब कारोबारी दीपू जैंतीपुर के रिश्तेदार की दुकान के बाहर हुई। इस फायरिंग में दुकान में मौजूद मालिक, कर्मचारी और वहां से गुजर रहे राहगीर भी गोलियों की चपेट में आकर घायल हो गए।
सिविल अस्पताल बटाला के ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, अस्पताल में 6 लोगों को लाया गया, जो गोली लगने से घायल हुए थे। जिनमें से 2 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी, अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस स्टेशन सिटी बटाला के अधिकारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी और इस मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी कांग्रेस नेता दीपू जैंतीपुर के गांव जैंतीपुर स्थित घर पर ग्रेनेड हमला हो चुका है। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।