चण्डीगढ़

Punjab News: करवाचौथ की रात बटाला में गोलियों की तड़तड़ाहट, सरेआम फायरिंग में 2 लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर

Batala Firing: बटाला शहर में शुक्रवार रात को खजूरी गेट के पास एक दुकान के बाहर अज्ञात युवकों ने कई राउंड सरेआम फायरिंग की। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग की घटना कांग्रेस नेता और शराब कारोबारी दीपू जैंतीपुर के रिश्तेदार की दुकान के बाहर हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Batala firing

बटाला में सरेआम फायरिंग

Punjab Crime News: पंजाब के बटाला शहर में करवाचौथ की रात गोलबारी की बड़ी वारदात सामने आई। शुक्रवार रात को खजूरी गेट के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने सरेआम फायरिंग की। बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान गोली लगने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बटाला में कहां पर हुई फायरिंग

इस वारदात में घायल और चश्मदीद संदीप ने बताया कि वे दुकान के बाहर खड़े थे, तभी अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। जिसमें दुकान का मालिक, एक अन्य युवक और वे खुद गोली का शिकर हो गए। सूत्रों के मुताबिक , यह गोलीबारी कांग्रेस नेता और शराब कारोबारी दीपू जैंतीपुर के रिश्तेदार की दुकान के बाहर हुई। इस फायरिंग में दुकान में मौजूद मालिक, कर्मचारी और वहां से गुजर रहे राहगीर भी गोलियों की चपेट में आकर घायल हो गए।

कुछ महीने पहले भी कांग्रेस नेता के घर हुआ हमला

सिविल अस्पताल बटाला के ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, अस्पताल में 6 लोगों को लाया गया, जो गोली लगने से घायल हुए थे। जिनमें से 2 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी, अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस स्टेशन सिटी बटाला के अधिकारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी और इस मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी कांग्रेस नेता दीपू जैंतीपुर के गांव जैंतीपुर स्थित घर पर ग्रेनेड हमला हो चुका है। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article