Chandigarh: रोडवेज की बस में 100 किलो मांस मिलने से मचा हड़कंप, यूपी से किया जा रहा था चंडीगढ़ सप्‍लाई

Chandigarh: हिमाचल रोडवेज की एक बस से मांस तस्‍करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। चंडीगढ़ पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर ट्रिब्यून चौक पर जांच अभियान चलाकर बस से 100 किलो मांस बरामद किया। इसे यूपी के सहारनपुर और उत्तराखंड के रुड़की से चंडीगढ़ लाया जा रहा था। पुलिस को गौमांस तस्‍करी का शक है। मांस की जांच के लिए सैंपल को लैब भेजा गया है।

Himachal Roadways bus

हिमाचल रोडवेज की बस में मांस तस्‍करी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ट्रिब्यून चौक पर जांच के दौरान बस से मिला मांस
  • यूपी और उत्‍तराखंड से लाया जा रहा था यह मांस
  • पुलिस को गौमांस तस्‍करी का शक, लैब भेजा सैंपल

Chandigarh: चंडीगढ़ में मांस तस्‍करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर छापा मारकर हिमाचल रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) की बस में 100 किलो मांस पकड़ा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि, इसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और उत्तराखंड के रुड़की से चंडीगढ़ भेजा गया था। इसे बस में छिपाकर चंडीगढ़ लाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को अपने कब्‍जे में लेने के साथ पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। साथ ही बस के ड्राइवर और कंडक्‍टर को भी थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, सूचना मिली थी कि हिमाचल रोडवेज की एक बस में मांस तस्‍करी की जा रही है। जिसके बाद सेक्टर-31 थाना पुलिस ने बस को ट्रिब्यून चौक पर रोकर जांच की तो बस के अंदर से मांस बरामद हो गया। इस मांस को लाने वाले दो व्‍यक्ति भी बस में ही मिल गए, जिन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से अभी पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को बरामद 100 किलो मांस का गौमांस होने का भी शक है।

जांच के लिए लैब भेजा गया सैंपलपुलिस अधिकारियों ने बताया कि, प्राथमिक जांच में पता चला है कि, यह मांस भैंस का है, हालांकि पूरी तरह जांच के लिए सैंपल को लैब भी भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, उनके पास इस मांस का बिल है। इसे सेक्टर-25 और मनीमाजरा में पहुंचना था। वहीं, अधिकारियों के अनुसार, मांस को खरीदने के बाद भी उसे इस तरह से बस के अंदर रखकर किसी भी प्रकार से नहीं लाया जा सक‍ता है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस यूपी के सहारनपुर से नालागढ़ जा रही थी। बस के ड्राइवर और कंडक्टर से भी पुलिस थाने में ही पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, उन्‍हें गौमांस की तस्‍करी होने का भी शक है, इसलिए पूरे मामले की संवेदनशीलता से जांच की जा रही है। इस बारे में हिमाचल रोडवेज के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited