Chandigarh: चंडीगढ़ में अब जोन 1 की सभी पार्किंग हुई फ्री, निगम के 89 पेड पार्किंग में कुछ दिन नहीं देना पड़ेगा शुल्क
Chandigarh: चंडीगढ़ नगर निगम की जोन-2 की पेड पार्किंग फ्री होने के बाद आज से जोन-1 की पार्किंग भी फ्री हो गई। शहर के लोग आगामी कुछ दिनों तक इन पार्किंग में अपने वाहन को फ्री पार्क कर सकेंगे। निगम अधिकारियों के अनुसार जब तक टेंडर पक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक इन पार्किंग को टेंपरेरी चलाने पर विचार हो रहा है।
चंडीगढ़ निगम की सभी पार्किंग फ्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आज से जोन-1 की 32 पार्किंग हुई पूरी तरह फ्री
- जोन-2 की 57 पेड पार्किंग 23 जनवरी से है फ्री
- नगर निगम सभी पार्किंग को चलाएगा टेंपरेरी रूप से
Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों के लिए वाहन पार्किंग को लेकर एक बड़ी खुशखबरी है। चंडीगढ़ नगर निगम की जोन-1 में मौजूद सभी पेड पार्किंग अब पूरी तरह से फ्री हो गई हैं। आज से इन पार्किंग का कांट्रेक्ट खत्म हो गया है। इससे पहले बीते 23 जनवरी को जोन-2 के पेड पार्किंग का कांट्रेक्ट खत्म हो गया था। ऐसे में अब चंडीगढ़ के अंदर मौजूद निगम के सभी 89 पेड पार्किंग पूरी तरह से फ्री हो चुके हैं। इन पार्किंग में वाहन पार्क करने पर कुछ दिनों तक लोगों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि इन सभी पार्किंग को टेंपरेरी रूप से शुरू करने के लिए निगम अपने स्टाफ की तैनाती करने का प्रयास शुरू कर दिया है। निगम अधिकारियों के अनुसार आगामी 10 से 15 दिनों में इन पार्किंग में स्टॉफ की तैनाती कर दी जाएगी। यह प्रावधान तब तक रहेगा, जब तक निगम दोनों पार्किंग्स को दोबारा कांट्रेक्ट पर नहीं दे देता है।
निगम अधिकारियों ने बताया कि, निगम हाउस ने फैसला लिया था कि इस बार सभी 89 पार्किंग का फ्रेश टेंडर निकाला जाएगा। जब तक टेंडर अलॉट नहीं हो जाता, तब तक निगम खुद ही इन पार्किंग को चलाएगा। इस बार में टेंडर में सख्त शर्तों के साथ रिकवरी को मजबूत बनाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी निगम अपने कर्मियों को पार्किंग में टिकट काटने के ड्यूटी पी लगा चुका है। हालांकि निगम की योजना फ्लॉप रही थी, क्योंकि ये कर्मचारी न तो पार्किंग में वाहनों को अच्छे से पार्क करवा पाते थे और न ही पार्किंग स्लिप काटने में सख्ती दिखाते थे। जिससे निगम को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भी निगम इस बार हार्टिकल्चर, रोड विंग और अन्य विभागों के कर्मियों की तैनाती पर विचार कर रहा है।
पार्किंग को स्मार्ट बनाने की योजना पर हो रहा कार्य बता दें कि, चंडीगढ़ निगम के पास कुल 89 पेड पार्किंग्स हैं। इनमें से जोन-2 में 57 पार्किंग और जोन-1 में 32 पार्किंग। जोन-2 के सभी पार्कंग 23 जनवरी से ही फ्री हो गए हैं, वहीं जोन-1 के सभी पार्किंग आज से फ्री हुए हैं। निगम अब इन सभी पार्किंग को स्मार्ट बनाने की योजना पर भी काम कर रहा है। जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पार्किंग को अभी कुछ माह तक टेंपरेरी ही चलाया जाएगा। निगम अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन पार्किंग को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, तीन साल में 19 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, वाराणसी में बढ़ा पर्यटन
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited