Harda Factory Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट से दहला इलाका, 10 की मौत, 175 घायल, इंदौर से 26 एंबुलेंस रवाना
Harda Firecracker Factory Blast:एमपी के हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड में 10 लोगों की मौत हुई है और 175 लोग घायल हैं। इंदौर से 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया।
हरदा अग्निकांड
Harda Factory Accident: हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि हमने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां हरदा के लिए रवाना की हैं। पटाखा कारखाने में हुये विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई है और 175 लोग घायल हुए हैं। सभी के समुचित इलाज के लिए तत्परता से प्रसास किए जा रहे हैं। वहीं, घायलों को एयर लिफ्ट कर भोपाल एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। एम्स को तत्काल प्रभाव से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
इंदौर के अस्पतालों में बेड आरक्षित
उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल लोगों को भर्ती करने के लिए इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 70 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं और चिकित्सा अमला इनके इलाज के लिए तैयार है। इंदौर से हरदा करीब 150 किलोमीटर दूर है।
कारखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
वहीं, हरदा में मौजदू अधिकारी ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं। मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।
हरदा ब्लास्ट की पुनरावृत्ति
कौशांबी की इस घटना मध्य प्रदेश के हरदा ब्लास्ट की याद दिला दी है। हरदा पटाखा कारखाने में हुये विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई थी और 175 लोग घायल हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited