भोपाल में धोखाधड़ी का पर्दाफाश; किसान से 2 करोड़ की ठगी, ऐसे दिया साजिश को अंजाम
भोपाल में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एक बड़े भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया है। एक किसान की 12.46 एकड़ कृषि भूमि धोखाधड़ी से हड़प ली गई, जिसमें कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इस मामले में ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स के डायरेक्टर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं।

भोपाल में किसान से ठगी का मामला
भोपाल में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार एक किसान की 12.46 एकड़ कृषि भूमि धोखाधड़ी से हड़प ली गई। शिकायतकर्ता चिंतामणि सिंह मारन की जमीन हाईकोर्ट के आदेश पर उनके नाम पर ट्रांसफर कर दी गई। आरोप यह है कि ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स के डायरेक्टर राजेश शर्मा, दीपक तलूसानी और राजेश तिवारी ने मिलकर साजिश को अंजाम दिया।
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश शर्मा ने किसान को जमीन ट्रांसफर करने और बेचने का लालच दिया। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया में तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर शिकायतकर्ता को आईसीआईसीआई बैंक में नया खाता खोलने के लिए मजबूर किया। इस खाते में राजेश तिवारी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शिकायतकर्ता की जानकारी के बिना दर्ज किया गया। ऐसे में इस फर्जी खाते में 2.86 करोड़ रुपये जमा होने का फर्जी उल्लेख किया गया, जबकि हकीकत में किसान को सिर्फ 81 लाख रुपये ही मिले।
धाराओं के तहत मामला दर्ज
बाकी राशि को फर्जी अकाउंट से ट्रांसफर किया गया। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने ओटीपी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके डिजिटल बैंकिंग के जरिए बड़ी रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर की। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सिर्फ धोखाधड़ी का ही नहीं है, बल्कि यह डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को भी उजागर करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

आज का मौसम, 16 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में मौसम ने बदली करवट, उत्तर से दक्षिण तक मानसून की दस्तक; कई राज्यों में अलर्ट!

Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, गर्मी से राहत दिलाने आई बरसात; 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

समझौते से बनी बात, गाजीपुर पार्किंग विवाद की FIR दिल्ली हाईकोर्ट ने की रद्द

स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के इकलौते मासूम की मौत, MCD पर लगा लापरवाही का इल्जाम

Mumbai-Pune Expressway ने ट्रैफिक डिपार्टमेंट को किया मालामाल, 269 करोड़ के काटे E-Challan; क्या है ITMS सिस्टम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited