मध्य प्रदेश में महिला होना हो गया है पाप; कांग्रेस ने पूछा- क्यों चुप हैं मोदी और शाह?
Congress Slams BJP On Ujjain Rape Case: कांग्रेस ने उज्जैन में 12 साल की नाबालिग के साथ हुई रेप की वारदात को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया है। पार्टी ने ये आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है। BJP नेता इस पर चुप क्यों हैं?
पीएम मोदी और अमित शाह से कांग्रेस ने पूछा सवाल।
Ujjain Rape News: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा के शासन के तहत इस राज्य में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है।
पीएम मोदी और अमित शाह से कांग्रेस ने पूछा सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल किया कि इस तरह की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और क्रूरता करने के मामले में हिरासत में लिए गए ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता तीन दिन पहले, सोमवार को शहर की सड़कों पर घायल हालत में भटकती पाई गई थी। श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्य प्रदेश दलित और आदिवासी महिलाओं के लिए नर्क बन गया है।
कांग्रेस ने सतना और उज्जैन पुलिस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'उज्जैन में जिस 12 साल की बच्ची के साथ घटना हुई, वह सतना जिले के एक दलित परिवार से ताल्लुक रखती है। वह स्कूल गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। सतना में पुलिस ने गुमशुदगी की तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं की। बाद में सतना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। घटना की खबरें अखबारों में छपीं, लेकिन सतना की पुलिस निष्क्रिय बनी रही। उज्जैन की पुलिस ने भी निष्क्रियता दिखाई।' कांग्रेस नेता के मुताबिक, अगर समय रहते कदम उठा लिया गया होता, तो शायद यह पाप टाला जा सकता था।
पीड़िक बच्ची से क्यों नहीं मिले भाजपा के नेता?
उन्होंने कांग्रेस नेताओं की पीड़िता से मुलाकात का हवाला देते हुए सवाल किया कि भाजपा के नेता बच्ची से क्यों नहीं मिले, उसके परिवार के दर्द को बांटने क्यों नहीं गए? श्रीनेता ने दावा किया, 'अठारह साल से राज्य में भाजपा की सरकार रहने के दौरान बलात्कार के करीब 58 हजार और अपहरण के 68 हजार मामले सामने आए। मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर एक है।' उन्होंने इस स्थिति के बावजूद देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Gwalior में पुष्पा 2 का साइड इफेक्ट, स्नैक्स बिल को लेकर हुआ विवाद, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में काटा युवक का कान
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited