Bhopal Tiger:भोपाल का कालियसोत बांध बना टाइगर की सैरगाह, लोगों में दहशत
गया। महकमे के अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में टाइगर का आना- जान विगत 3 माह से चल रहा है। भोपाल शहर के आसपास का करीब 25 किमी का इलाका टाइगर्स की टेरेटरी है। यहां 20 बाघों का अक्सर मूवमेंट रहता है।
टाइगर की चहल कदमी से शहर के लोगों में दहशत
Bhopal News: राजधानी भोपाल में टाइगर की चहल कदमी से शहर के लोगों में दहशत है। दरअसल टाइगर का मूवमेंट कलियासोत बांध इलाके की वाल्मी पहाड़ी पर है। कई लोगों ने टाइगर के घूमने का वीडियो भी बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है। इधर, जिम्मेदार महकमे के अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में टाइगर का आना- जान विगत 3 माह से चल रहा है। मगर अभी तक किसी को नुकसान पहुंचाने की बात सामने नहीं आई है।
फॉरेस्ट महकमे के आला अधिकारी आरएस भदौरिया के मुताबिक टाइगर के घूमने की जानकारी सामने आई है। ये बाघ इस इलाके में कई माह से घूम रहा है। हालांकि अभी तक इसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। इस इलाके में बाघों का आना - जाना पहले भी रहा है।
बाघों का है ये इलाका
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भोपाल शहर के आसपास का करीब 25 किमी का इलाका टाइगर्स की टेरेटरी है। यहां 20 बाघों का अक्सर मूवमेंट रहता है। जिसमें कलियासोत, समेत केरवा का वन क्षेत्र व कोलार-बैरसिया इलाका शामिल है, जहां पर बाघ देखे गए हैं। इस साल फरवरी में चूना भट्टी चौराहे समेत भोज विश्वविद्यालय के कैंपस में बाघ देखे जाने का मामला सामने आया था। वहीं कोलार इलाके में भी टाइगर का मूवमेंट होने का मामला सामने आया था।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस समय पूरे प्रदेश में बाघों की संख्या 526 है। जिसमें से भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय पार्क के 13 टाइगर भी शामिल हैं। वन महकमे के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी के कलियासोत, केरवा, समरधा, अमोनी और भानपुर के दायरे में 13 टाइगर घूम रहे हैं। इनका जन्म यहीं हुआ है। अब यहीं इनका राजसी ठाट बाट कायम है। बता दें कि मादा बाघिन टी 123 का तो पूरा परिवार यहीं जन्मा और पला बढ़ा है। इसमें ये बात जरूर है कि बाघों ने कभी भी इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited