मंदसौर: बस और ट्रक का एक्सीडेंट, कुंभ से वापस आ रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत
मध्य प्रदेश के मंदसौर से महाकुंभ स्नान करने गए तीन श्रद्धालुओं की कोटा रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई।

(सांकेतिक फोटो)
मंदसौर: मंदसौर से महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की बस राजस्थान के कोटा में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। बताया गया है कि मंदसौर के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने बस से गए थे। यह श्रद्धालु वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बस की राजस्थान के कोटा जिले के सिमलिया गांव के पास नेशनल हाईवे दिल्ली-मुंबई पर ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जारी है।
सीएम ने जताया शोक
इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से मंदसौर लौट रही यात्री बस का दिल्ली-मुंबई हाईवे पर कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन यात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं कुछ यात्रियों के गंभीर घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख एवं गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अन्य सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने आगे कहा कि परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और विभिन्न हिस्सों के श्रद्धालु स्नान करने जा रहे हैं। रेल, हवाई मार्ग के अलावा सड़क मार्ग से महाकुंभ बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मंदसौर से भी बड़ी संख्या में लोग बस से प्रयागराज गए थे। उनकी बस हादसे का शिकार हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, गुजरात में हीट वेव का अलर्ट; UP-बिहार सहित यहां वज्रपात की चेतावनी

गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी, सात लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 6 हजार में संक्रमण की पुष्टि

Jharkhand: चतरा में युवक की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

अभी का मौसम : बिहार सहित इन राज्यों में कुछ ही देर में बारिश और ओले गिरने की संभावना

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, गिरेगा तापमान; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited