SN Medical College: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज का अप्रैल से शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी विंग, 200 बेड की सुविधा
Sn Medical College: एसएन मेडिकल कॉलेज में अप्रैल से और अधिक एवं स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। निर्माणाधिन सुपर स्पेशियलिटी विंग में अप्रैल 2023 से इलाज शुरू कर दिए जाएंगे। सुपर स्पेशियलिटी विंग में मरीजों को एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी और बाईपास सर्जरी की सुविधा मिलेगी। स्पेशियलिटी विंग में 200 बेड की व्यवस्था रहेगी।
सुपर स्पेशियलिटी विंग अप्रैल में शुरू होगा
- एसएन में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी विंग अप्रैल में होगा शुरू
- 31 मार्च तक का कार्यदायी संस्था ने मांगा टाइम
- सात मंजिला भवन के निर्माण की लागत 280 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि निर्माण कार्य 2022 दिसंबर में ही पूरा होना था, पर अवधि बढ़ गई है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर (ओपीडी) दोनों को संचालित किया जा रहा है।
विंग में 200 बेड की होगी व्यवस्थामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि मार्च में कार्यदायी संस्था कार्य पूरा कर लेती है तो अप्रैल से भवन में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी विंग में 200 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसमें कुल नौ विभागों का संचालन होगा। इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ग्रेस्ट्रो एंट्रोलॉजी, गेस्ट्रो सर्जरी, क्रिटिकल केयर विभाग संचालित होंगे। सुपर स्पेशियलिटी विंग में 200 में मस्तिष्क, हृदय, गुर्दा, मूत्र रोग और पेट की बीमारियों का उपचार होगा। परामर्श और दवा दिए जाने के साथ ऑपरेशन भी किए जाएंगे। अंदर ही रोगियों को सीटी स्कैन की भी सुविधा मिलेगी।
रोजाना 100 से 125 मरीज ले रहे परामर्शएसएन मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर पहले 14 थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 26 कर दी गई है। मरीजों और चिकित्सक के लिए सुविधा हो गई है। स्पेशियलिटी की ओपीडी में मौजूदा समय में रोजाना 100 से 125 मरीज परामर्श ले रहे हैं। वहीं, ऑपरेशन थिएटर में 9 से 12 मरीजों के ऑपरेशन रोजाना किए जा रहे हैं। सुपर स्पेशियलिटी की ओपीडी और ऑपरेशन दोनों अगस्त 2022 से ही शुरू करा दिए गए थे। ओपीडी में पेन क्लीनिक की शुरूआत हो गई थी। इसमें असहनीय दर्द से राहत की व्यवस्था की गई है। कैंसर और रीढ़ की हड्डी आदि के मरीजों को सुविधा दी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Gwalior में पुष्पा 2 का साइड इफेक्ट, स्नैक्स बिल को लेकर हुआ विवाद, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में काटा युवक का कान
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited