मथुरा में दिल दहलाने वाली वारदात, 11 साल के मासूम को सौतेले पिता ने मार डाला

मथुरा जिले के थाना हाईवे की पुष्प विहार कॉलोनी में सौतेले बाप ने डंडे से पीट-पीटकर 11 साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिस्तर पर गंदे पैर लेकर चढ़ गया था।

mathura crime

सौतेले पिता ने बेटे को मार डाला

मुख्य बातें
  • मथुरा में डंडे से पीट-पीटकर की सौतेले बेटे की हत्या
  • बिस्तर पर गंदे पैर लेकर चढ़ गया था मासू
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, डंडा भी बरामद

Mathura Murder: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हाईवे थाना इलाके की पुष्प विहार कॉलोनी में गाड़ी चालक ने मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गंदे पैरों से बिस्तर पर लेटा था। गुरुवार सुबह वारदात की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है और आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है।जानकारी के अनुसार, पुष्प विहार में रहने वाला प्रेमवीर रात में जब घर अपने लौटा तो उसने 11 साल के सौतेले बेटे राजू को गंदे पैरों से बिस्तर पर लेटा देखा। यह देख प्रेमवीर को गुस्सा आ गया। आरोप है कि उसने राजू को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बेटे की चीख सुनकर जब मां बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई की। आरोपी मां-बेटे को पीटने के बाद घर से चला गया।

रात में मां ने रोते-बिलखते सुला दिया था राजू को

वारदात के बाद करहाते राजू को मां ने रोते-बिलखते सुला दिया। गुरुवार की सुबह जब राजू काफी देर तक बिस्तर से नहीं उठा तो मां ने उसे उठाने की कोशिश की। इस पर भी वह नहीं उठा तो मां ने राजू को झंझोड़ दिया, लेकिन वह नहीं उठा। जब मां ने देखा कि उसमें कोई हलचल नहीं हो रही तो उसकी चीख निकल गई। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमवीर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।

भाई से बातें करते-करते बिस्तर पर ही सो गया था राजू

मासूम का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह दोस्तों के साथ खेलकर आया और भाई से बातें करते-करते बिस्तर पर ही सो गया। रात में घर आए सौतेला पिता ने 11 साल के मासूम को गंदे पैर बिस्तर पर सोते देखा तो उसे गुस्सा आ गया और जमकर डंडे से पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई।

पति की मौत के बाद चार महीने पहले महिला ने की थी दूसरी शादी

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मैदनीपुर की रहने वाली महिला की शादी 15 साल पहले गिरधरपुर के पपली के साथ हुई थी। राजू बड़ा था, उसके अलावा छोटा सात साल का बेटा है। पपली की करीब एक साल पूर्व बीमारी की वजह से मौत हो गई। पपली के मकान में किरायेदार ने उसकी पत्नी से अपने देवर प्रेमवीर के साथ शादी की बात चलाई। करीब चार महीने पहले महिला ने हाथरस के गांव अजरोई लालगढ़ी थाना सासनी हाथरस के रहने वाले प्रेमवीर सिंह से शादी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited