'आयुष उद्योग में जबरदस्त बढ़ोतरी, निर्यात बढ़ाने पर जोर'
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि आयुष उद्योग में सात वर्षों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस कार्यक्रम में इन्फोर्मा मार्केट के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा कि इस क्षेत्र में वैश्विक बाज़ार में भारतीय हिस्सेदारी 2 प्रतिशत है।
आयुष उद्योग में शानदार तरक्की
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार के प्रयासों से देश में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उद्योग पिछले 7 वर्षों में 6 गुना बढ़ा है और इस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।पौष्टिक औषधीय पदार्थो पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए आयुष मंत्रालय में सचिव ने कहा कि पौष्टिक औषधीय पदार्थो में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक पौधों और जड़ी-बूटियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और भारत इस क्षेत्र में लाभदायक स्थिति में है।
कोटेचा ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी भारतीय उपभोक्ता के रुख में सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है और अब आवश्यकता है कि वैज्ञानिक उदाहरणों के साथ वास्तविक औषधीय महत्व को सामने लाया जाए।उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के समर्थन और प्रयास से आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी सहित आयुष उद्योग पिछले 7 वर्षों में 6 गुना बढ़ा है। हमारे घरेलू बाजार जीवंत हैं और हम इस क्षेत्र में आगे अधिक निर्यात देखेंगे।’’इस कार्यक्रम में इन्फोर्मा मार्केट के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा कि इस क्षेत्र में वैश्विक बाज़ार में भारतीय हिस्सेदारी 2 प्रतिशत है हालांकि देश पिछले वर्षो में इस क्षेत्र में 20 से 25 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज कर रहा है।वीटाफूड्स के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में फिक्की के वरिष्ठ निदेशक प्रवीण मित्तल, ईएनएसी के निदेशक संदीप गुप्ता आदि ने भी हिस्सा लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
HAL share price Target: HAL शेयर में तेजी, 13500 करोड़ रुपये की हुई डील, अभी 22 फीसदी और भागेगा?
Gold-Silver Price Today 13 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी हुई बढ़त, जानें अपने शहर का भाव
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited