Stock Market: ईरान-इजराइल टेंशन के बीच मंगलवार को फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 82000 के नीचे बरकरार, दबाव में सन फार्मा-टाटा मोटर्स

Stock Market Today: मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 81796.15 अंकों के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 81,869.47 पर खुलकर पौने 10 बजे 195.09 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 81,601.06 पर है। वहीं निफ्टी 24,946.5 अंकों के पिछले क्लोजिंग लेवल की तुलना में 24,977.85 पर खुलकर इस समय 62.30 अंक या 0.25 फीसदी फिसलकर 24,884.20 पर है।

Stock Market Today

दबाव में शेयर बाजार

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में कमजोरी
  • सेंसेक्स 82000 के नीचे बरकरार
  • ईरान-इजराइल टेंशन का असर

Stock Market Today: मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 81796.15 अंकों के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 81,869.47 पर खुलकर पौने 10 बजे 195.09 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 81,601.06 पर है। वहीं निफ्टी 24,946.5 अंकों के पिछले क्लोजिंग लेवल की तुलना में 24,977.85 पर खुलकर इस समय 62.30 अंक या 0.25 फीसदी फिसलकर 24,884.20 पर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ईरान-इजराइल के बीच तनाव बढ़ने से बाजार दबाव में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दर पर फैसला लेने से पहले निवेशक सतर्क हैं।

ये भी पढ़ें -

Import-Export: मई में घटा देश का आयात-निर्यात, व्यापार घाटे में भी आई गिरावट, रह गया 21.88 अरब डॉलर

दबाव में हैं कौन से शेयर

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाइटन, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार में आई मजबूती

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

सोमवार को कैसा रहा था शेयर बाजार

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,539.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,780.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 677.55 अंक की बढ़त के साथ 81,796.15 अंक पर जबकि निफ्टी 227.90 अंक चढ़कर 24,946.50 अंक पर बंद हुआ था। (इनपुट - भाषा)

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited