Schloss Bangalore IPO: 26 मई को खुलेगा द लीला होटल चेन की पैरेंट कंपनी का IPO, 413-435 रु तय किया प्राइस बैंड

Schloss Bangalore IPO: ‘द लीला’ ब्रांड के तहत होटल एवं रिजॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलुरु लिमिटेड ने अगले हफ्ते खुलने वाले 3,500 करोड़ रुपये के अपने IPO के लिए 413-435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

Schloss Bangalore IPO

26 मई को खुलेगा द लीला होटल चेन का IPO

मुख्य बातें
  • आ रहा एक और IPO
  • द लीला होटल चेन की पैरेंट कंपनी का IPO
  • 26 मई को खुलेगा

Schloss Bangalore IPO: ‘द लीला’ ब्रांड के तहत होटल एवं रिजॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलुरु लिमिटेड ने अगले हफ्ते खुलने वाले 3,500 करोड़ रुपये के अपने IPO के लिए 413-435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। आईपीओ 26-28 मई के दौरान पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आगे जानिए इस आईपीओ की बाकी डिटेल।

ये भी पढ़ें -

Bank Locker Charges: एसबीआई-HDFC Bank कितना लेते हैं लॉकर चार्ज? शहरों-गांवों में है अलग-अलग

23 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा इश्यू

श्लॉस बेंगलुर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एंकर यानी बड़े निवेशकों के लिए एक-दिवसीय बोली 23 मई को आयोजित की जाएगी।

दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के इश्यू के साथ-साथ प्रमोटर फर्म प्रोजेक्ट बैलेट बेंगलूर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) की तरफ से 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण होगा।

कंपनी पर 3900 करोड़ रु का कर्ज

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 14,500 करोड़ रुपये से अधिक है।

कंपनी ने नए शेयरों के इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग खुद और अपनी सब्सिडियरी यूनिट्स द्वारा लिए गए लोन का भुगतान करने और सामान्य उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है।

मार्च, 2025 तक कंपनी पर कुल 3,900 करोड़ रुपये से अधिक की उधारी थी। (इनपुट - भाषा)

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited