Reliance Retail में KKR का 2,070 करोड़ रुपये निवेश का प्लान, कंपनी का बढ़ा वैल्यूएशन
Reliance Retail KKR investment: रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन इस इनवेस्टमेंट के 8.361 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।
KKR को इस निवेश के बदले रिलायंस रिटेल में 0.25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी मिलेगी।
Reliance Retail KKR investment: ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR), रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) में 2,069.50 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी। रिलायंस रिटेल ने सोमवार 11 सितंबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। KKR यह निवेश अपनी एक सहयोगी कंपनी के जरिए करेगी।
इसके साथ वैल्यूएशन 8.361 लाख करोड़ रुपये हुआ
रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन इस इनवेस्टमेंट के 8.361 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जो इसे इक्विटी वैल्यूएशन के हिसाब से देश की 4 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बनाता है। बयान के मुताबिक, KKR को इस निवेश के बदले रिलायंस रिटेल में 0.25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी मिलेगी। इसके साथ ही रिलायंस रिटेल में KKR की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 1.42 फीसदी हो जाएगी। रिलायंस रिटेल में इससे पहले साल 2020 में KKR ने 5,550 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
कई ग्लोबल निवेशकों से मिल चुकी है फंडिंग
2020 के अपने पिछले फंडिंग राउंड में रिलायंस रिटेल ने अपने कई ग्लोबल निवेशकों से करीब 47,265 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी की वैल्यू इस राउंड में 4.21 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी। KKR का निवेश मुख्य रूप से उसके एशियन फंड IV से आता है। रिलायंस रिटेल अपनी सब्सिडियरी और सहयोगी फर्मों के जरिए देश की सबसे बड़ी और सबसे अधिक मुनाफा वाला रिटेल बिजनेस चलाती है। कंपनी के पास ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड लाइफस्टाइल और फार्मा सहित विभिन्न सेगमेंट में करीब 18,500 स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जिसके जरिए यह करीब 26.7 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Inventrus Knowledge Solutions IPO GMP: 12 दिसंबर को बंद होगा, GMP दे रहा 405 रु का फायदा कराने के संकेत, जानें कितना है प्राइस बैंड
FPI Investment: पलट गया खेल ! विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, दिसंबर के दो हफ्तों में शेयर बाजार में लगाए 22,766 करोड़ रु
स्विटजरलैंड की 'जान' है नेस्ले, तभी दिल में पत्थर रख भारत के लिए उठाया ये कठोर कदम!
Maggi Prices: बढ़ सकते हैं Maggi के दाम ! नए साल में लगेगा जेब पर फटका, स्विट्जरलैंड के इस फैसले का होगा असर
ITR Advance Tax Deadline: एडवांस टैक्स की लास्ट डेट 15 या 16 दिसंबर, किसे फाइल करना है जरूरी, किसे मिलती है छूट, जानिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited