महंगाई रोक देगी सस्ते कर्ज का तोहफा, RBI फिर बनाएगा ब्याज दरों में कटौती से दूरी
RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को शुरू हो गई है। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार यानी 10 अगस्त को की जाएगी। आमतौर पर माना जा रहा है कि छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति इस बार भी प्रमुख नीतिगत दर रेपो को यथावत रखेगी।
आरबीआई 10 अगस्त को लेगा फैसला
RBI MPC Meeting: आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक शुरू हो गई है। और इस बैठक के पहले ही देश के प्रमुख निजी बैंक एचडीएफसी ने कर्ज महंगा कर मौजूदा परिस्थितियों का इशारा कर दिया है। असल में जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, उसकी वजह से आरबीआई के मौद्रिक नीति में सस्ते कर्ज का तोहफा देना बेहद मुश्किल है। इसके पहले रेटिंग एजेंसी ने भी रोटी-चावर दर रिपोर्ट के जरिए महंगाई की मार किस तरह पड़ी है। इसका भी खुलासा कर दिया है। उसके अनुसार टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण जून की तुलना में जुलाई में ‘शाकाहारी थाली’ 28 फीसदी महंगी हो गई। इन बैक ग्राउंड से साफ है कि आरबीआई अभी महंगाई को ही खास तवज्जो देगा।
ग्रोथ की जगह महंगाई पर होगा फोकस
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को शुरू हो गई है। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार यानी 10 अगस्त को की जाएगी। आमतौर पर माना जा रहा है कि छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति इस बार भी प्रमुख नीतिगत दर रेपो को यथावत रखेगी।विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के मोर्चे पर चिंता के बीच ब्याज दर में इस बार भी बदलाव नहीं करेगा। उनका कहना है कि एमपीसी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कर्ज की लागत को स्थिर रखने पर ध्यान देगी।
फरवरी में लगाया था ब्रेक
पिछले साल मई से रिजर्व बैंक ने रेपो दर में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया था। हालांकि, फरवरी से केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी को रोक दिया। फरवरी की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर को 6.25 से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया गया था।बोफा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक 10 अगस्त को ब्याज दर को यथावत रखेगा।रिपोर्ट में कहा गया है कि टमाटर की कीमतों में हाल में उछाल का एमपीसी की बैठक के नतीजों पर असर नहीं पड़ेगा।हाउसिंग.कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि बाजार विश्लेषक मानकर चल रहे हैं कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के साथ नीतिगत रुख को भी यथावत रखेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
IEC 2024:साबुन-शैम्पू मुश्किल से बिक रहा मगर लग्जरी कार की बिक्री धड़ल्ले से क्यों? जानें क्या बोले 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
IEC 2024: चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पटरी पर आ जाएगी भारत की आर्थिक वृद्धि, बोले पीयूष गोयल
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: रॉकेट बना सोना, चांदी भी पीछे नहीं, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited