Campa Launched in UAE: दुबई में Campa पिलाएंगे मुकेश अंबानी ! यूएई में पेश किया कोल्ड ड्रिंक ब्रांड
Campa Launched in UAE: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला को लॉन्च किया।

यूएई में कैम्पा हुई लॉन्च
- कैम्पा की यूएई में एंट्री
- रिलायंस ने किया लॉन्च
- रिलायंस कंज्यूमर की यूएई में पहली बार एंट्री
Campa Launched in UAE: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला को लॉन्च किया। यह पेशकश दुनिया के प्रमुख फूड एंड बेवरेजेज (एफएंडबी) कार्यक्रम ‘गल्फूड’ में की गई। एक संयुक्त बयान के अनुसार, कैम्पा कोला को संयुक्त अरब अमीरात में साझेदार एग्थिया ग्रुप के साथ मिलकर पेश किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में शामिल है।
ये भी पढ़ें -
NTPC Share Price: 30 गीगावाट परमाणु ऊर्जा बनाएगी NTPC, खर्च करेगी 62 अरब डॉलर, शेयर में 3% उछाल
यूएई में पहली बार एंट्री
इसके साथ ही रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने यूएई में पहली बार प्रवेश किया है। आरसीपीएल ने 2022 में कैम्पा कोला का अधिग्रहण करने के बाद शीतल पेय बाजार में प्रवेश किया था और बाद में 2023 में इसे फिर से पेश किया गया।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) केतन मोदी ने कहा, ‘‘हम 50 साल से भी पहले स्थापित एक भारतीय ब्रांड कैम्पा के साथ यूएई के बाजार में प्रवेश करने पर उत्साहित हैं। हम लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं और इस क्षेत्र में तेज वृद्धि की काफी संभावनाएं देखते हैं।''
'क्षेत्र में तेज वृद्धि की काफी संभावनाएं'
मोदी ने कहा कि हम इस क्षेत्र में तेज वृद्धि की काफी संभावनाएं देखते हैं। हमारे पास ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर अभिनव और वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद देने का पिछला रिकॉर्ड है।’’ उन्होंने आगे कहा कि कैम्पा कोला की पेशकश से यूएई के सभी भारतीय प्रवासियों के बीच पुरानी यादें ताजा होंगी। गल्फूड 2025 का आयोजन 17-21 फरवरी तक किया जा रहा है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 17 March 2025: 88 हजार के पार पहुंचा सोना, 1 लाख के करीब पहुंची चांदी, जानें अपने शहर के रेट

US Tariffs on India: न के बराबर होगा US टैरिफ का भारत पर असर, निर्यात को लेकर चल रही खास प्लानिंग

Business Ideas: नौकरी की टेंशन खत्म, IRCTC के साथ जुड़कर करें कमाई, 3999 रु में बन जाइए बिजनेसमैन

इस IT स्टॉक ने 5 साल में ₹1 लाख को बनाया ₹19.5 लाख, एफआईआई के पास 3.19% हिस्सेदारी

Mutual Fund SIP: गिरावट में नहीं उच्चतम लेवल के बाजार में SIP देगी ज्यादा फायदा, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited