Upcoming IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया जल्द लाएगी आईपीओ, सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज

LG Electronics India IPO: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक के 10.18 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें काई नया निर्गम शामिल नहीं है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 10 रुपये अंकित मूल्य के 10,18,15,859 शेयर बेचेगी। निर्गम के बाद कंपनी में उसकी शेयरधारिता 15 प्रतिशत घटकर 57.69 करोड़ शेयर रह जाएगी।

LG Electronics,LG Electronics India, LG Electronics India IPO

LG Electronics

LG Electronics India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुक्रवार को प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए। कंपनी दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय इकाई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक के 10.18 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें काई नया निर्गम शामिल नहीं है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 10 रुपये अंकित मूल्य के 10,18,15,859 शेयर बेचेगी। निर्गम के बाद कंपनी में उसकी शेयरधारिता 15 प्रतिशत घटकर 57.69 करोड़ शेयर रह जाएगी।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रमुख घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक में कारोबार करने वाली अग्रणी कंपनी है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक, हुंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद भारत में सूचीबद्ध होने वाली दूसरी कोरियाई कंपनी होगी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited