Indian Startups: चमक रहे भारत के स्टार्टअप, इस हफ्ते जुटाए 250 मिलियन डॉलर्स

भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने इस सप्ताह 18 सौदों से 250 मिलियन डॉलर तक की क्यूमलेटिव फंडिंग जुटाई। इस बीच, भारत में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप ने 55 से अधिक विभिन्न उद्योगों में 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं। आईटी क्षेत्र में रोजगार की कुल संख्या 2,04,119 रही, जो कि सबसे अधिक थी। इसके बाद हेल्थ केयर एंड लाइफ साइंस में रोजगार की संख्या 1,47,639 रही।

Indian Startups

चमक रहे भारत के स्टार्टअप

तस्वीर साभार : IANS

Startups of India: भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने इस सप्ताह 18 सौदों से 250 मिलियन डॉलर तक की क्यूमलेटिव फंडिंग जुटाई, इसमें 72 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। घरेलू स्टार्टअप ने पिछले सप्ताह 145 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए थे, क्योंकि देश में निवेशकों का विश्वास वीसी फंडिंग के मामले में फिर से बढ़ गया है। वैश्विक निवेश समूह प्रोसस ने खुलासा किया कि उसने एनबीएफसी वास्तु हाउसिंग फाइनेंस में 100 मिलियन डॉलर और फिनटेक मिंटिफी में 80 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। एआई-इनेबल्ड कस्टमर फीडबैक इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म एंटरप्रेट ने यूएस-आधारित वेंचर कैपिटल फर्म कैनान पार्टनर्स के नेतृत्व में सीरीज ए फंडिंग में 20.8 मिलियन डॉलर जुटाए।

किस स्टार्टअप ने कितने पैसे

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने अपने मौजूदा निवेशकों जोहो, लिंगोटो, मुधल पार्टनर्स और ओजस कंसल्टेशन से फंडिंग के नए दौर में 130 करोड़ रुपये जुटाए। क्लेनर पर्किन्स, पीक एक्सवी पार्टनर्स (सिकोइया कैपिटल इंडिया), विंग वेंचर्स और रिकॉल कैपिटल के साथ-साथ एंजेल निवेशकों ने भी इस दौर में भाग लिया। बायोडिग्रेडेबल डिनरवेयर के एक प्रमुख भारतीय निर्माता और निर्यातक एग्रीलीफ ने कैपिटल-ए और समरश कैपिटल के नेतृत्व में 16 करोड़ रुपये (लगभग 2 मिलियन डॉलर) की ग्रोथ फंडिंग हासिल की।

यह भी पढ़ें: Solar Car: जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर

16 लाख से ज्यादा नौकरियां

ऑन-डिमांड लिक्विडिटी प्लेटफॉर्म द मनी क्लब ने प्रूडेंट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के नेतृत्व में अपने सीरीज ए फंडिंग राउंड में 2.5 मिलियन डॉलर जुटाए। एथेरियम-आधारित अग्रणी सोलर कंपनी ग्लो ने प्रसिद्ध वेंचर कैपिटल फर्म फ्रेमवर्क और यूनियन स्क्वायर वेंचर्स से 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की। यह महत्वपूर्ण निवेश भारत और दुनिया भर में रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाने के महत्वाकांक्षी मिशन को बढ़ावा देगा। इस बीच, भारत में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप ने 55 से अधिक विभिन्न उद्योगों में 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं।

कहां कितनी नौकरियां

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में लिखित उत्तर देते हुए बताया कि आईटी क्षेत्र में रोजगार की कुल संख्या 2,04,119 रही, जो कि सबसे अधिक थी। इसके बाद हेल्थ केयर एंड लाइफ साइंस में रोजगार की संख्या 1,47,639 रही। व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक सेवाओं में कुल 94,060 रोजगार के अवसर पैदा हुए। भारत में वर्तमान में 1,46,000 से अधिक डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited