Solar Car: जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर
दुनिया के अधिकांश देश फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। साल 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही साल बाकी हैं और भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo 2025) की तारीख भी नजदीक आ रही है। इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो में देश की पहली सोलर कार (Solar Car) नजर आ सकती है। कौन सी है यह कार और इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, आइये जानते हैं।
जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर
Solar Car In India: दुनिया के अधिकांश देशों में फिलहाल ग्रीन एनर्जी से चलने वाले वाहनों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट, भारत में भी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद करने लगे हैं और सरकार कार निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर बेहतर इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में पेश कर रही है। इसके साथ ही नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। नए साल में भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo 2025) का इंतजार भी लोग बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार मोबिलिटी एक्सपो में भारत की पहली ‘सोलर कार’ (Solar Powered Car) को भी पेश किया जाएगा। यह कार पुणे स्थित कार निर्माता कंपनी वायवे द्वारा बनाई गई है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास मिल सकता है।
तीन पहियों वाली कार
पुणे स्थित स्टार्टअप, वायवे की इस सोलर कार (Solar Car) का नाम ईवा (Vayve EVA Car) है और यह विशेष रूप से शहर और टाइट ट्रैफिक के लिए तैयार की गई एक माइक्रो कार है। इस कार में सामान्य कारों की तरह चार पहिये नहीं हैं बल्कि 3 ही पहिये हैं। यह कार बहुत ही कम जगह में पूरी तरह मुड़ जाती है और विशेष रूप से शहर के तंग ट्रैफिक का सामना करने वाले यूजर्स के लिए तैयार की गई है। इस कार को पहले भी एक बार लोगों के सामने पेश किया जा चुका है। इसीलिए इस कार से संबंधित कुछ फीचर्स हमें पता हैं जिनके बारे में आपको नीचे बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
सोलर चार्जिंग का विकल्प
इस कार में 14kWh क्षमता वाली एक बैटरी लगी हुई है। साथ ही कार में 6 kW पावर जनरेट करने वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है। इस मोटर और इलेक्ट्रिक बैटरी के साथ यह कार आपको एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस कार की बैटरी को DC चार्जर से 45 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, साथ ही AC चार्जर की मदद से इसे पूरी तरह चार्ज करने में 4 घंटे लगते हैं। कार की छत पर एक सोलर पैनल (Solar Panel) है और रोजाना यह आपको 10-12 किलोमीटर की अधिक रेंज प्रदान करता है। इस तरह साल भर में यह कार लगभग 3000 किलोमीटर सिर्फ सोलर पावर की मदद से चल पाएगी जो पूरी तरह फ्री होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Creta EV के बाद 4 नई इलेक्ट्रिक कारें लाएगी Hyundai India, बेहतर हो रही चार्जिंग
Mahindra जल्द लॉन्च करेगी नई XEV 7e, पहले से ये इलेक्ट्रिक कारें मचा रहीं धमाल
Watch: Mahindra Thar और ट्रैक्टर के बीच हुई ड्रैग रेस, Video में रिजल्ट देख होगी हैरानी
Triumph की नई Thruxton 400 टेस्टिंग करती दिखी, रॉयल एनफील्ड का टेंशन बढ़ाएगी बाइक
Maruti Suzuki Fronx पर बंपर डिस्काउंट, बचत की रकम में खरीद लेंगे 150 CC बाइक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited