ET Now Global Business Summit: हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर बोले- हमने 3 C को खत्म किया, इन्वेस्टर्स के लिए उठाए 'नायाब कदम'
Global Business Summit 2024: 'ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट' के मंच से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा Government to Door से कई फायदे मिले हैं वहीं राज्य में निवेशकों के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं।
'टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट' में बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' मिलने की बधाई दी, हरियाणा मॉडल को आप कैसे देखते हैं इसपर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैंने देश के प्रधानमंत्री से बहुत चीजें सीखी, जब मुझे विरासत में प्रदेश मिला था तो हालात ऐसे नहीं थे, हमने उसे सुधारने की दिशा में काफी कार्य किया हमने 3 C यानी क्राइम, कास्ट बेस राजनीति और करप्शन तीनों को खत्म करने का प्रयास किया इसके बाद जनता को लगा कि अब ये अच्छा शासन आया है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विकास में संतुलन बनाना बेहद जरूरी है, लक्ष्य तय करना बेहद अहम है, हम कानूनी प्रावधान कर सकते हैं ब्यूरोक्रोसी उसको अमल में लाती है उसे असली जामा पहनाती है उसका बेहद अहम रोल है।
हरियाणा में 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल'
किसानों के हित को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है और यहां 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' बनाया फसल के नफा नुकसान का लेखा-जोखा है, किसान ने कौन सी फसल बोई है उसका जिक्र है, किसानों की फसल खरीद के लिए ई खरीद सिस्टम है जिससे किसानों की मेहनत का पैसा उनके खाते में पहुंच जाता है, जिसके हमारा किसान लखपति-करोड़पति हो गया है।
सरकार के एक्शन Need बेस होते हैं
डिमांड बेस हमारे एक्शन नहीं बल्कि नीड बेस सरकार के एक्शन होते हैं जिससे गरीब परिवारों की चिंता खत्म हो गई है उन्हें तमाम लाभ मिले हैं।
G to D यानि Government to Door से भी जनता को कई फायदे मिले हैं वहीं सरकार के पास हर परिवार का डाटा है जिससे उनको लेकर काफी जानकारी राज्य सरकार के पास है।
डबल इंजन सरकार का फायदा
डबल इंजन सरकार का कितना फायदा आपको मिला है इसपर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि डबल इंजन निसंदेह बहुत फायदेमंद है, लाल डोरा को स्वामित्व, परिवार पहचान पत्र जैसी कई चीजें अच्छा काम कर रही हैं।
'हम त्याग भाव से काम करने में विश्वास करते हैं'
डबल इंजन वाले कई राज्य हैं आप कैसे अलग हैं इस सवाल पर बोले- हम अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर बना रहे हैं,हरियाणा की आबादी देश की 2 प्रतिशत है, हमारा जो एरिया है वो देश का 1.3 है पर जीडीपी में हमारा योगदान 3.69 प्रतिशत है ये और ये बढ़ता जा रहा है, जीएसटी कलेक्शन में हमारा योगदान बेहद अच्छा है, हम त्याग भाव से काम करने में विश्वास करते हैं।
इन्वेस्टर्स आपकी तरफ आए ऐसा क्या कर रहे हैं?
सबसे पहले हम इन्वेस्टर्स की समस्यायों को दूर करते हैं, जो बढ़िया से बढ़िया पॉलिसी है वो उनके लिए करते हैं, इज ऑफ डूइंग में 3 नंबर रैंकिंग लेकर आए, हरियाणा इंनवेस्टर्स के लिए बेहद प्रीफर्ड स्टेट है, हमारे यहां 500 फार्च्यून कंपनी में से 400 फार्च्यून कंपनी के आफिस गुरूग्राम में हैं। जापानी बहुत आकर्षित हो रहे हैं जापानी कालोनी, जापानी स्कूल बन गए हैं, अफ्रीकन देश भी हरियाणा को लेकर बहुत सकारात्मक हैं। लैंड सीमित है फिर भी मेगा प्रोजेक्ट्स को अच्छी रिबेट देते हैं,पर्याप्त मात्रा में सब्सिडी देते हैं, स्किल्ड लेबर मिले उसकी व्यवस्था ये भी किया है।
'राम राज्य' की तरफ लेकर जायेंगे
अधिकारी काम कर रहे हैं या कोताही हरियाणा सरकार कभी भी पूछ सकती है यानी सभी विभागों पर निगाह रखते हैं। हरियाणा में 9 साल हम पूरा करने वाले हैं पर हमें विरासत बहुत खराब मिली थी पर हम ट्रास्परेंसी लाए हैं हरियाणा में ट्रांस्फर-पोस्टिंग के धंधे को बंद किया, हरियाणा में किसी को 'राम राज्य' अगर आकर देखना हो तो वो देख सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IEC 2024: 3 साल के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन करेगा भारत, IEC 2024 में हरदीप पुरी
Business News: स्विट्जरलैंड ने भारत से छीना ये दर्जा, अब देना होगा ज्यादा टैक्स
CCPA ने 17 कंपनियों को जारी किया नोटिस, डायरेक्ट सेलिंग नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
OYO: IPO आने से पहले ही OYO में धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, जानें किसने खरीदे 100 करोड़ रुपये के शेयर
IEC 2024 में बोले सिंधिया, जून 2025 तक एक-एक इंच जगह पर मिलेगी कनेक्टिविटी, BSNL-स्टारलिंक पर कह दी ये बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited