Unitech: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज, इस महीने मिल सकता है पजेशन
Noida, Greater Noida Unitech Buyers Possession: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में निवेश करने वाले लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। उन्हें अपने घरों का सपना इसी साल पूरा होने वाला है। इस महीने लोगों को पजेशन मिलेगा।
यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में कब मिलेगा घर? (तस्वीर-Canva)
Noida, Greater Noida Unitech Buyers Possession: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में फंसे हुए बायर्स का सपना इस साल पूरा होने वाला है। यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में निवेश करने वाले लोगों को अब पजेशन मिलने वाला है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 6 प्रमुख प्रोजेक्ट्स में काम शुरू कर दिया गया है और नए बोर्ड ने इन प्रोजेक्ट्स में पजेशन देने के लिए मई और जून की डेडलाइन तय की है।
कब मिलेगा पजेशन?
नोएडा के सेक्टर-96 स्थित विलोज प्रोजेक्ट में मई महीने में 300 बायर्स को पजेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के पांच प्रोजेक्ट्स में 1115 बायर्स को 30 जून तक फ्लैट्स का पजेशन दिया जाएगा। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स में पहले से ही बायर्स रह रहे हैं। यूनिटेक के पिछले 12-14 सालों से अटके हुए प्रोजेक्ट्स में अब काम तेजी से चल रहा है, और यह बायर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
इन सुविधाएं पर काम शुरू
यूनिटेक के नोएडा स्थित सेक्टर-96 के प्रोजेक्ट में बायर्स ने प्लॉट खरीदे थे, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं होने के कारण वहां घर नहीं बन पाए थे। अब नए बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट के लिए सड़क, बिजली, पानी, पार्क और अन्य सुविधाओं का काम शुरू किया है, जिससे मई से पजेशन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
तैयार होंगे 7000 फ्लैट्स
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 7 हजार फ्लैट्स तैयार किए जाने हैं, जिनमें से 1115 फ्लैट्स को जून तक सौंपने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, काम को हाल के महीनों में ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के कारण कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब काम तेजी से चल रहा है। बायर्स भी अब अपना बकाया जमा कर रहे हैं और करीब 70 प्रतिशत बायर्स ने पैसा जमा भी किया है। इस प्रगति से उम्मीद है कि हजारों बायर्स को जल्द ही अपने घर मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
IndiaMART Share Price: इंडियामार्ट के शेयर धड़ाम, खरीदें या बचें या रखें, जानें एक्सपर्ट की राय
Denta Water and Infra Solutions IPO: खुल गया डेंटा वॉटर का IPO, ग्रे-मार्केट में गदर काट रहा GMP, 54% प्रॉफिट की उम्मीद
Nifty 50 Today Prediction 22 January 2025: आज बुधवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, रहेगी तेजी या आएगी गिरावट, जानें एक्सपर्ट की राय
Gold-Silver Price Today 22 January 2025: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, दाम घटे या बढ़े, जानें अपने शहर का भाव
Gold-Silver Price Today 21 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited