EMS IPO को बंपर रिस्पांस, आखिरी दिन 75 गुना सब्सक्राइब , 15 सितंबर को अलॉटमेंट
EMS IPO Subscription: EMS की आईपीओ के जरिए 321.24 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में सबसे ज्यादा बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) ने लगाया है। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों ने भी अच्छा रिस्पांस दिया है।
IPO
EMS IPO Subsricption:सीवरेज सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी EMS लिमिटेड का IPO अंतिम दिन 75.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है।एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत कंपनी की 1,07,87,431 शेयरों की पेशकश पर कुल 81,21,02,970 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। इसके तहत संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) को 153.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 82.32 गुना जबकि रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 29.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गये। इसके अलावा इसमें बिक्री पेशकश के तहत 82,94,118 इक्विटी शेयर रखे गये हैं। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 200-211 प्रति शेयर रखा गया। ईएमएस ने निर्गम से पहले बड़े निवेशकों से 96.37 करोड़ रुपये जुटाये थे।
IPO के जरिए 321.24 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
EMS की आईपीओ के जरिए 321.24 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में सबसे ज्यादा बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) ने लगाया है। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों ने भी अच्छा रिस्पांस दिया है। आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 175 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। OFS के हिस्से के तहत प्रमोटर रामवीर सिंह शेयर बेचेंगे। इश्यू का आधा हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी नेट वर्थ इंडिविजुअल के लिए और बाकी 35 रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है।
15 सितंबर को आवंटन
शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को होगा। वहीं जिन निवेशकों के शेयर अलॉट होंगे उनके डीमैट अकाउंट में 20 सितंबर को शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जब शेयर नहीं पाने वाले आवेदकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया 18 सितंबर को शुरू हो जाएगी। और ऐसी संभावना है कि कंपनी 21 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह
Crypto Fraud: बिटकॉइन में तेजी देख लगाने जा रहे पैसे, पछतावे से पहले जानें क्रिप्टो के 5 सबसे बड़े फ्रॉड
IEC 2024: साथ मिलकर बहुत तेजी से आगे बढ़ना होगा, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से हम ज्यादा दूर नहीं, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited