Allocations Major Schemes in Budget 2024: मनरेगा-आयुष्मान-सेमीकंडक्टर पर निर्मला मेहरबान, बढ़ाया 130 फीसदी तक पैसा

Allocations for these major schemes in interim budget 2024: बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में 11 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। बजट में मनरेगा और अन्य कई योजनाओं की आवंटन राशि में इजाफा किया गया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट था।

MNREGA to Ayushman Bharat Allocations

MNREGA to Ayushman Bharat Allocations

Allocations for these major schemes in interim budget 2024: अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं के आवंटन में इजाफा किया है। बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में 11 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार ने कुछ ऐसी स्कीम के आवंटन में बढ़ोतरी की है, जो सीधे लोगों से जुड़ी हैं। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री का फोकस मुख्य रूप से देश की महिलाओं, गरीबों, किसानों और युवाओं पर था। सरकार ने इस वर्ग से जुड़ी कुछ योजनाओं के बजट अनुमान में इजाफा किया है।

मनरेगा

वित्त वर्ष 2025 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का आवंटन 60,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है। हालांकि, वित्त 2023-24 में संशोधित खर्च 86 हजार करोड़ रुपये की बात कही गई है। ऐसे में नए वित्त वर्ष के लिए मनरेगा का बजट पिछले साल के बराबर ही रखा गया है। मनरेगा के जरिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोजगार की गारंटी दी जाती है। इस स्कीम को ग्रामीण क्षेत्रों रोजगार बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था।

आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 24 के 7,200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर आवंटन को 7,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस योजना के जरिए प्रतिवर्ष प्रति परिवार को पांच लाख रुपये का ‘कवरेज’ मिलता है। पिछले साल 27 दिसंबर तक इस योजना के दायरे में 12 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोग थे। अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल के दायरे में सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाने की घोषणा हुई है।

सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग

सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के डेवलपमेंट के लिए संशोधित कार्यक्रम के लिए वित्त वर्ष 25 के लिए आवंटन में 130 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी की गई है। FY24 में आवंटन 3,000 करोड़ रुपये रहा था। इसे इसबार बढ़ाकर 6,903 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

सोलर पावर

सोलर पावर (GRID) के लिए बजट अनुमान वित्त वर्ष 25 के लिए 8,500 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 24 के यह 4,970 करोड़ रुपये रहा था। इसमें 71 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले छतों पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की थी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि छतों पर सौर यूनिट लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने में सक्षम होंगे।

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन

वित्त वर्ष 25 के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए आवंटन को 102 फीसदी बढ़ाया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में आवंटन राशी 297 करोड़ रुपये थी। अंतरिम बजट में इसे बढ़ाकर 600 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited