Bank Holiday Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर बैंक 30 अगस्त या 31 अगस्त किस दिन रहेंगे बंद, चेक करें लिस्ट
Bank Holiday Raksha Bandhan 2023 Date: बैंक की छुट्टियां भी शहरों के आधार पर अलग-अलग हैं। जहां कई शहरों में बैंक रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में 30 अगस्त को बंद रहेंगे, वहीं कुछ बैंक 31 अगस्त को बंद रहेंगे।
बैंक की छुट्टी 30 या 31 अगस्त
Bank Holiday Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षा बंधन की तिथि को लेकर बेहद कंफ्यूजन है। इस बारत रक्षा बंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। ऐसे में बैंक की छुट्टियां भी शहरों के आधार पर अलग-अलग हैं। जहां कई शहरों में बैंक रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में 30 अगस्त को बंद रहेंगे, वहीं कुछ बैंक 31 अगस्त को बंद रहेंगे। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन से शहर में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में बैंक 30 अगस्त को बंद रहेंगे और किस शहर में 31 अगस्त को बंद रहेंगे।
30 अगस्त को इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे
रक्षा बंधन के मौके पर जयपुर और शिमला में बैंक 30 अगस्त को बंद रहेंगे
इसके अलावा 28 अगस्त - First Onam के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
वहीं 29 अगस्त - Thiruvonam (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे
31 अगस्त को इन शहरों में छुट्टी
इसी तरह रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरू जयंती और पांग ल्हाबसोल के अवसर पर देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह यूपी के कई प्राइवेट बैंक में 31 अगस्त को छुट्टी है।
सितंबर में कब-कब छुट्टी
अच्छी बात यह है कि पूरे देश में इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज और एटीएम सभी दिन चालू रहेंगे। इनसे आप छुट्टी वाली दिन भी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
ये है छुट्टियों की लिस्ट
3 सितंबर, 2023 : रविवार
6 सितंबर 2023 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी
7 सितंबर, 2023 : जन्माष्टमी (श्रावण संवत्-8) और श्री कृष्ण अष्टमी
9 सितंबर, 2023 : दूसरा शनिवार
10 सितंबर 2023 : दूसरा रविवार
17 सितंबर, 2023 : रविवार
18 सितंबर 2023 : वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी
19 सितंबर 2023 : गणेश चतुर्थी
20 सितंबर, 2023 : गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई (ओडिशा)
22 सितंबर, 2023 : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर, 2023 : चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन
24 सितंबर 2023 : रविवार
25 सितंबर 2023 : श्रीमंत शंकरदेव की जयंती
27 सितंबर, 2023 : मिलाद-ए-शरीफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर, 2023 : ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
29 सितंबर, 2023 : ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और श्रीनगर)
आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक रविवार के अलावा महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। आप अपने राज्य में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
IEC 2024: साथ मिलकर बहुत तेजी से आगे बढ़ना होगा, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से हम ज्यादा दूर नहीं, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
IEC 2024: कॉन्क्लेव में बोले IDFC First Bank के वैद्यनाथन, '10 साल रहे शानदार, रूस-फ्रांस को छोड़ा पीछे, अब जापान-जर्मनी की बारी'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited