नए वेरिएंट्स और नए फीचर्स के साथ आई 2025 Tata Nexon, कीमत 8 लाख से भी कम
2025 Tata Nexon SUV Launched: 2025 टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी ने ग्राहकों की चहेती इस पैसा वसूल एसयूवी को नए रंग और नए वेरिएंट्स और कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। 2025 टाटा नैक्सॉन को मिले नए रंग का नाम ग्रासलैंड बेज है और कंपनी ने इसे नए प्योर प्लस, क्रिएटिव प्लस और क्रिएटिव प्लस पीएस वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है।
नई टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।
- 2025 टाटा नैक्सॉन एसयूवी हुई लॉन्च
- 7.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
- नए वेरिएंट्स और नए फीचर्स से लैस
2025 Tata Nexon SUV Launched: टाटा मोटर्स ने 2025 नैक्सॉन एसयूवी की कीमत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उजागर कर दी है। नई टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी ने ग्राहकों की चहेती इस पैसा वसूल एसयूवी को नए रंग और नए वेरिएंट्स और कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। 2025 टाटा नैक्सॉन को मिले नए रंग का नाम ग्रासलैंड बेज है और कंपनी ने इसे नए प्योर प्लस, क्रिएटिव प्लस और क्रिएटिव प्लस पीएस वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है।
नए फीचर्स से लोडेड एसयूवी
2025 टाटा नैक्सॉन एसयूवी के साथ मिले नए फीचर्स की जानकारी भी कंपनी से साझा कर दी है। इस पैसा वसूल कार के साथ वॉइस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड लेदरेट सीट्स, नया 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर्स के साथ सबवूफर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, 7-स्पीड डीसीटी के साथ्ज्ञ ई शिफ्टर और पैडल शिर्फ्ट जैसे फीचर्स मिले हैं।
ये भी पढ़ें : 2025 Tata Tiago भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान बेच डालेंगे अपनी पुरानी कार
इंजन में नहीं कोई बदलाव
टाटा मोटर्स ने अपडेटेड नैक्सॉन एसयूवी में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इसके साथ पहले जैसे 1.2-लीटर टर्बोचार्च्ड रेवट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवटॉर्क डीजल इंजन के विकल्प मिले हैं। एसयूवी का पेट्रोल इंजन जहां 86.7 बीएचपी ताकत और 170 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं सीएनजी इंजन में ये ताकत 72.5 बीएचपी और 170 एनएम रह जाती है। डीजल इंजन की बात करें तो ये 83.3 बीएचपी और 260 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
पिछले मॉडल से कितनी जुदा
नई टाटा नैक्सॉन एसयूवी के साथ 208 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो ऑफरोडिंग के लिए पर्याप्त है। इसमें सामान रखने के लिए 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, वहीं सीएनजी में ये बूट स्पेस घटकर 321 लीटर रह जाता है। नैक्सॉन एसयूवी के साथ 16 इंच के व्हील्स मिलते हैं, इनमें सस्ते वेरिएंट प्लेन स्टील व्हील के साथ आए हैं और महंगे वेरिएंट्स में आपको डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
Tata की इस इलेक्ट्रिक SUV ने खींचा 42,000 Kg वजन, गजब ताकतवर है Curvv EV
महाराष्ट्र में ये कंपनी लगाएगी LNG प्लांट, इस नेचुरल गैस से चलाए जाएंगे ट्रक
नई Royal Enfield Scram 440 भारत में लॉन्च, इस कीमत पर बहुत दमदार विकल्प बनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited