आ गया 'स्कूटर्स का SUV': इंडिया के स्टार्ट-अप ने किया लॉन्च, जानें- River के Indie में क्या है खास?
EV startup River launches SUV of Scooters Indie: रिवर के सीईओ और को-फाउंडर अरविंद मणि के मुताबिक, हम उस मिशन पर है, जिसके तहत हम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में डिजाइन फर्स्ट अप्रोच के जरिए सुधार लाना चाहते हैं। हमारा पहला प्रोडक्ट इंडी अपने आप में काफी बोल्ड है, जिसमें यूटीलिटी फैक्टर के साथ लाइफस्टाइल का भी खास ख्याल रखा गया है। यह प्रैक्टिकैलिटी, कैपेबिलिटी और स्टाइल के मिश्रण का सबसे सेंसिबल स्कूटर है।
रिवर का इंडी ई-स्कूटर की लोड कैपेसिटी 200 किलो तक की है।
EV startup
दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरू में रिवर नाम के इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाले स्टार्ट-अप ने इस स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी ने इंडी को स्कूटर्स का एसयूवी यानी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल करार दिया है। इंडी को रिवर के रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी की ओर से बेंगलुरू में ही डिजाइन किया गया है, जबकि इसकी मैन्युफैक्चरिंग शहर के किनारे बनी रिवर फैक्ट्री में होगी।
चूंकि, यह स्कूटर नए डिजाइन के साथ ऐसे फीचर्स लेकर आया है, जो पहले शायद ही किसी भारतीय स्कूटर में नजर आए हों। रिवर की वेबसाइट के जरिए इसे 23 फरवरी, 2023 से प्री-ऑर्डर बुक किया जा सकता है, जबकि इसकी डिलवरी अगस्त 2023 में शुरू होगी। स्कूटर की कीमत एक लाख 25 हजार रुपए (बेंगलुरू में एक्स-शोरूम दाम) है।
गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर टि्वन बीम हेडलैंप्स और यूनीक टेल लैंप डिजाइन दिया गया है, जो ई-स्कूटर को अलग ही लुक देता है। मोटरसाइकिल से प्रेरित इसका क्लिप ऑन हैंडलबार बेहतर हैंडलिंग के साथ स्टेबिलिटी भी मुहैया कराता है। खास बात है कि अगर स्कूटर गिरता है, तब यह उसे पैनल्स को बड़े नुकसान से बचाता है।
एक नजर में जानिए स्कूटर के फीचर्स- स्कूटर में 55 लीटर का बड़ा स्टोरेज (43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स) है
- ई स्कूटर में 6.7kW की पीक पावर है, जो 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है
- इस गाड़ी में 18 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी है
- चार किलोवॉट की बैट्री भी दी गई है, जो इको मोड पर 120 किमी तक चल जाती है
- स्कूटर में तीन राइडिंग मोड हैंः ईको, राइड और रश
- स्टैंडर्ड चार्जर की मदद से यह पांच घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है
- गाड़ी में 14 इंच का पहिया है। ऐसा इंडिया के ई-स्क्टूर सेगमेंट में पहली बार हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
नई Kia Syros के टॉप मॉडल को मिलेंगे ये फीचर्स, बढ़ाएगी मुकाबले का टेंशन
Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited