Magnite के Kuro स्पेशल एडिशन की बुकिंग भारत में हुई शुरू, 11,000 रुपये में घर लाएं
Nissan India Magnite SUV का नया Kuro स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है जिसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 11,000 रुपये देकर इस कार की बुकिंग करा सकते हैं।
KURO जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब है "ब्लैक"
- निसान मैग्नाइट कूरो एडिशन
- 11,000 रुपये में बुक करें कार
- अक्टूबर 2023 में होगी लॉन्च
Nissan Magnite Kuro Edition: निसान ने लगातार 8वें साल आईसीसी के साथ अपनी पार्टनरशिप जारी रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशियल पार्टनरके तौर पर जुड़ने का जश्न मनाते हुए मैगनाइट KURO स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके चलते, ग्राहकों को आईसीसी वर्ल्ड कप के साथ जुड़कर जश्न मनाने का प्रीमियम विकल्प उपलब्ध होगा। निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने आज मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन की प्री-बुकिंग सुविधा भी शुरू करने की घोषणा की है। KURO जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब है ‘’ब्लैक’’। KURO थीम और स्पेशल एडिशन एसयूवी वास्तव में, प्रीमियम क्वालिटी और विश्वसनीयता को प्रस्तुत करती है।
कीमत की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी
निसान मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन आगामी त्योहारी सीजन का मिज़ाज तय करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है और इसका आधिकारिक लॉन्च तथा कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी। आज से इसकी प्री-बुकिंग 11,000 रु में शुरू होगई है और यह सभी मैग्नाइट XV MT, मैगनेट टर्बो XV MT तथा मैगनेट टर्बो XV CVT समेत सभी उन्नत ग्रेड्स के लिए उपलब्ध है।
निसान मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन
श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया, ने कहा, "इस बार त्योहारों के अवसर पर हम वैल्यू और इनोवेशन पसंद करने वाले अपने खास ग्राहकों के लिए निसान मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन लॉन्च कर रहे हैं जो अपनी ऑल-ब्लैक नफासत के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स, स्टाइल और वैल्यू तथा सेफ्टी जैसी खूबियों के चलते ड्राइविंग का सही मायने में सुखद अनुभव दिलाएगी।"
ये भी पढ़ें : 2023 Tata Nexon Facelift आकर्षक कीमत पर हुई लॉन्च, कितनी बदली नई एसयूवी
प्रीमियम, शानदार और स्टाइलिश
मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर है जो इसे प्रीमियम, शानदार और स्टाइलिश बनाती है, साथ ही, इसमें सौम्यता और नफासत का भी जबर्दस्त मेल है। शानदार और बोल्ड डिजाइन का प्रदर्शन करने वाली इस नई एसयूवी के एक्सटीरियर फीचर्स भी कलात्मक हैं जिनमें ऑल ब्लैक ग्राइल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ब्लैक एलॉयज़, ब्लैक फिनिशर के साथ हैडलैंप और एक खास बैज है जो KURO के खास और अलग दिखाई देने वाले डिजाइन में योगदान करते हैं।
स्पेशल एडिशन का इंटीरियर भी खास
इसके अलावा, मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन का इंटीरियर भी बेहद खास है जिसमें प्रीमियम ग्लॉस ब्लैक इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लैक इंटीरियर एक्सैंट्स, ब्लैक डोर ट्रिक इन्सर्ट्स शामिल हैं। इसके डिजाइन पहलू स्टाइल को एक अलग अंदाज देते हैं, जो ग्राहकों को वाकई पसंद आएगा। इस स्पेशल एडिशन में है कुछ फीचर अपग्रेड्स जैसे 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर (AVM), रियर एसी के साथ एक सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, अधिक चौड़ा आईआरवीएम, थीम आधारित फ्लोर मैट, तथा अतिरिक्त सुविधा और स्टाइल के लिए वायरलेस चार्जर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
नई Kia Syros के टॉप मॉडल को मिलेंगे ये फीचर्स, बढ़ाएगी मुकाबले का टेंशन
Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited