BMW ने लॉन्च की कम कीमत वाली जोरदार लग्जरी सेडान, इतना है इसका दाम

BMW ने भारतीय मार्केट में नई 220i M Performance लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 46 लाख रुपये है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को कई बदलाव दिए हैं और इसका उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है।

BMW 220i M Performance Edition Launched In India

ग्राहक इसकी खरीद खासतौर पर सिर्फ बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप से कर सकते हैं।

मुख्य बातें
  • BMW 220i M Performance
  • एक्सशोरूम कीमत 46 लाख रुपये
  • जोरदार फीचर्स से लैस है नई कार

BMW 220i M Performance: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने नई 220आई एम परफॉर्मेंस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लग्जरी सेडान की एक्सशोरूम कीमत 46 लाख रुपये है और वैकल्पिक फीचर्स लेने पर कार की कीमत बढ़ जाएगी। इसका उत्पादन बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में होने वाला है और ग्राहक इसकी खरीद खासतौर पर सिर्फ बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप से कर सकते हैं। ये नई कार सिर्फ एक रंग ब्लैक सफायर मैटेलिक में पेश की गई है जिसके केबिन में सेंसाटेक ऑइस्टर ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

कितना खास है परफॉर्मेंस एडिशन

बीएमडब्ल्यू 220आई एम परफॉर्मेंस के एक्सटीरियर में बतौर स्पेशल एडिशन कई बदलाव किए गए हैं। इसकी अगली ग्रिल, फॉग लैंप इंसर्ट्स और एक्सटीरियर रियरव्यू मिरर्स पर ग्रे फिनिश मिला है। इस कार पर एम परफॉर्मेंस स्टिकर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसकी लाइटिंग में कई बदलाव किए हैं। इंटीरियर की बात करें तो यहां अल्कांतारा फिनिश वाले गियर सिलेक्टर, डोर प्रोजेक्टर और डोर पिन्स दिए गए हैं। पर्याप्त लगेज रखने के लिए यहां 430 लीटर का बूटस्पेस भी मिला है।

ये भी पढ़ें : 2023 Tata Nexon EV से हटा पर्दा, 1 घंटे से भी कम समय में होगी फुल चार्ज

फीचर्स और इंजन भी हाइटेक

नई कार में बीएमडब्ल्यू का लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल सिस्टम मिला है जो 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले के साथ आया है। हेड्स अप डिस्प्ले, वर्चुअल असिस्टेंट और बीएमडब्ल्यू गेस्चर कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स भी यहां मिले हैं। कार में ट्विन टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिला है। ये इंजन 173 बीएचपी ताकत और 280 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। सिर्फ 7.1 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंट रफ्तार पकड़ लेती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited