खरीद ली ये बाइक तो पिछली सीट पर बैठना चाहेंगे आपके सभी दोस्त, दिखती है झकास

India Kawasaki Motors ने 2023 Ninja 650 मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसे कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ मार्केट में लाया गया है. कंपनी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 7.12 लाख रुपये रखी है और दिखने में ये काफी आक्रामक है.

2023 Kawasaki Ninja 650

कंपनी ने इस अपडेटेड बाइक को इकलौते लाइम ग्रीन कलर में पेश किया है

मुख्य बातें
  • 2023 कावासाकी निन्जा 650 लॉन्च
  • एक्सशोरूम कीमत 7.12 लाख रुपये
  • लुक में बहुत खूबसूरत है नई बाइक

2023 Kawasaki Ninja 650: इंडिया कावासाकी मोटर्स ने 2023 मॉडल निन्जा 650 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.12 लाख रुपये है. कंपनी ने इस अपडेटेड बाइक को इकलौते लाइम ग्रीन कलर में पेश किया है और 2023 वर्सिस 650 की तर्ज पर इसके साथ भी कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. अपडेटेड बाइक के साथ दमदार जैडएक्स-10आर से प्रेरित ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे आक्रामक और स्पोर्टी लुक देते हैं. यहां पैने ट्विन एलईडी हेडलैंप्स भी बाइक को मिले हैं.

बाइक को मिला दमदार इंजन

कावासाकी निन्जा अपनी श्रेणी की सबसे संतुलित बाइक्स में काफी मशहूर है. इसके साथ पहले जैसा 649 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी ताकत और 64 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. अपडेट्स पर नजर डालें तो बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 4.3-इंच टीएफटी डिस्प्ले मिला है. बाइक को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिली है जो राइडोलॉजी मोबाइल ऐप के जरिए काम करती है.

क्या है एडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल?

नई कावासाकी निन्जा 650 के साथ केआरटीसी दिया गया है जो ट्रैक्शन कंट्रोल का आधुनिक वर्जन है. ये अलग-अलग राइडिंग के हिसाब से दो मोड्स में आता है जिससे इंजन के प्रदर्शन पर सीधा और बड़ा असर होता है. इस ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद भी किया जा सकता है. बाइक के अगले हिस्से में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में प्रीलोड वाले बैकलिंक सस्पेंशन दिए गए हैं. अगले पहिये में 300 मिमी और पिछले पहिये में 220 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं और ये डुअल चैनल एबीएस से लैस हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited