बेटी सायमा दिल्ली में तैनात, तो बेटा सजीब वाजेद रहता है विदेश में, जानिए शेख हसीना के परिवार में कौन-कौन
1975 में शेख मुजीबर रहमान की हत्या से पूरी दुनिया सहम गई थी। उनकी हत्या में सेना के जूनियर अफसरों का हाथ था। बांग्लादेश के इतिहास में 15 अगस्त 1975 का वो काला दिन आज भी भुलाए नहीं भूलता। इस हत्याकांड में सिर्फ शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना ही बच पाई थीं।
शेख हसीना का परिवार
Sheikh Hasina Family: बांग्लादेश में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को आनन-फानन में देश छोड़कर भारत आना पड़ा। संकट के समय सेना ने भी उनका साथ नहीं दिया। शेख हसीना के सामने 1975 का वो मंजर जरूर सामने आया होगा जब उनके पिता समेत परिवार के 17 लोगों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया था। बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु मुजीबुर रहमान ने संघर्ष और बलिदान देकर बांग्लादेश का निर्माण कराया था, उन्हें ही बेरहमी से मार दिया गया। कत्लेआम के उस दौर शेख हसीना, उनकी बहन ही बच पाई थीं। कुछ वर्षों तक दोनों बहनों को भारत में शरण मिली थी। आइए जानते हैं कि हसीना के परिवार में अब कौन कौन है।
शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मिले थे सिर्फ 45 मिनट, सेना ने भाषण रिकॉर्ड करने का भी नहीं दिया मौका
1975 में शेख मुजीबर रहमान समेत 17 की हत्या
1975 में शेख मुजीबर रहमान की हत्या से पूरी दुनिया सहम गई थी। उनकी हत्या में सेना के जूनियर अफसरों का हाथ था। बांग्लादेश के इतिहास में 15 अगस्त 1975 का वो काला दिन आज भी भुलाए नहीं भूलता। इस दिन सेना के ही अफसरों ने मुजीब के घर को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने किसी को नहीं बख्शा। विश्वासघात भरे इस हमले में मुजीबुर रहमान, उनकी पत्नी, बेटा, बहू और 10 साल के बेटे समेत 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। उनकी दो बेटियां शेख हसीना और शेख रेहाना इसलिए बच गईं क्योंकि इस जघन्य घटना के समय दोनों जर्मनी में थीं। तब हसीना, उनके पति और बच्चे यूरोप का दौरा कर रहे थे, जिससे उनकी जान बच गई। परिवार को खो देने के बाद सभी लोग कुछ दिन तक जर्मनी में रहे। इसके बाद इंदिरा गांधी सरकार ने उन्हें भारत में शरण दी। वह अपनी बहन रेहना के साथ दिल्ली में करीब 6 साल तक रहीं।
शेख हसीना की एमए वाजेद मियां से शादी
शेख हसीना की शादी 1967 में एमए वाजेद मियां से हुई थी। पति वाजेद की साल 2009 में बीमारी से मौत हो गई थी। सिंगापुर में बाईपास ऑपरेशन के बाद 2009 में उनकी मौत हो गई। वह बांग्लादेश अटॉमिक एनर्जी कमीशन के पूर्व चेयरमैन थे।
शेख हसीना के दो बच्चे
शेख हसीना के दोनों के दो बच्चे हैं। बेटा सजीब वाजेद और बेटी सायमा वाजेद। 53 साल के सजीब पेशे से कारोबारी होने के साथ-साथ इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर सरकार के सलाहकार रहे। जबकि बेटी सायमा साइकोलॉजिस्ट और हेल्थ एक्टिविस्ट हैं। सायमा डब्ल्यूएचओ में काम करती हैं और दिल्ली में ही तैनात हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में एक डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं। साजिब वाजेद वे अमेरिका स्थित फर्म वाजेद कंसल्टिंग इंक के अध्यक्ष हैं। वाजेद को डिजिटल बांग्लादेश पहल का मास्टरमाइंड माना जाता है और अवामी लीग के विजन 2021 घोषणापत्र को बढ़ावा दिया।
शेख रेहाना का परिवार
शेख हसीना की बहन शेख रेहाना बांग्लादेश अवामी लीग की नेता हैं। अब तक माना जा रहा था कि शेख हसीना के बाद वही उनकी उत्तराधिकारी होंगी लेकिन अब बाजी पलट चुकी है और रेहाना को भी हसीना के साथ बांग्लादेश छोड़ना पड़ा है। रेहाना के दो बच्चे हैं, बेटे रदवान मुजीब सिद्दीकी और बेटी ट्यूलिप सिद्दीकी। रदवान को भी हसीना के बाद सत्ता संभालने का दावेदार माना जा रहा था। वह अवामी लीग के सेंटर फॉर रिसर्च के इंचार्ज और यूएन सलाहकार रह चुके हैं, बाद में वह थाइलैंड शिफ्ट हो गए। वहीं, उनकी बहन ट्यूलिप सिद्दीकी ब्रिटिश सांसद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
सिंधु जल संधि: भारत के नोटिस पर आया पाकिस्तान का बयान, जानें क्या कहा
'सारी हदें पार कर दीं, इसे जंग का एलान समझा जाए...' पेजर धमाकों के बाद हिजबुल्लाह नेता नसरल्ला ने दी इजराइल को धमकी
मोसाद की मार से कांपा लेबनान, विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगाया प्रतिबंध
बदहाल पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पर गिरी गाज; लाहौर में मेगा रैली से पहले PTI नेताओं की हुई गिरफ्तारी
कनाडा ने स्टूडेंट्स वीजा में 35 फीसद की कटौती का किया ऐलान; भारतीय छात्र हो सकते हैं प्रभावित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited